ललितपुर: समाजवादी पार्टी के नेतृत्व मैं महरौनी में बूथवार समीक्षा बैठक प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ!
अभिषेक दीक्षित ब्यूरो चीफ
ललितपुर (महरौनी) एक-एक बूथ जिताएं-आओ समाजवादी सरकार बनायें : श्यामसुन्दर
बूथ को मजबूत रखकर युवाओं को सपा से जोड़ें : कैलाश यादव
महरौनी विधानसभा का प्रत्येक बूथ जीतेगी सपा : रामविलास रजक
महरौनी में बूथवार समीक्षा व प्रशिक्षण शिविर का हुआ भव्य आयोजन
ललितपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश भर में बूथबार समीक्षा बैठक व प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को 227 महरौनी विधानसभा क्षेत्र के सौजना रोड स्थित एक मैरिज गार्डन के विशाल प्रांगण में बूथ समीक्षा व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व एमएलसी श्यामसुंदर सिंह मौजूद रहे। जबकि अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष सपा कैलाश यादव ने की। कार्यक्रम के प्रायोजक सपा के वरिष्ठ नेता रामविलास रजक ने कार्यक्रम में भव्यता प्रदान की।
भीषण ठण्ड के बीच समाजवादी पार्टी के बूथबार समीक्षा व प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे करीब डेड़ हजार से अधिक लोगों को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी श्यामसुन्दर सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी का सर्वाधिक ध्यान बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं पर केन्द्रित किया गया है। क्योंकि प्रत्येक बूथ की मजबूती ही विधानसभा में सीट जीतने का मूलमंत्र है। अध्यक्षता कर रहे पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश यादव ने कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथ कमेटियों में जोड़े गये कार्यकर्ताओं को लोगों तक पहुंचाते हुये पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत कराने का आह्वान किया। शिविर के प्रायोजक वरिष्ठ नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख रामविलास रजक ने कहा कि महरौनी विधानसभा क्षेत्र में वह बीते कई वर्षों से समाजसेवी कार्य कर रहे हैं, जिसके चलते वह लोगों से सीधे तौर पर संपर्क में हैं। यहां के लोगों की समस्याओं के निराकरण में समाजवादी पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को लेकर महरौनी विधानसभा के प्रत्येक गांव में बेहतर सम्मान मिल रहा है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वह समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए प्रत्येक बूथ को मजबूत बनाये रखते हुये युवाओं को जोडऩे का कार्य करें। शिविर में पूर्व ब्लाक प्रमुख रामविलास रजक के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पूर्व विधायक फेरनलाल अहिरवार, पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, रमेश ठेकेदार, जिला पंचायत सदस्य धनंजय यादव, जितेन्द्र सिंह जीतू, अपनादल के जिलाध्यक्ष रामस्वरूप पटेल, अन्नु अरजडिय़ा, जगदीश कंचन, मुन्नालाल रजक, अमर सिंह यादव, मानसिंह खैरा एड., रामप्रताप सिंह, कालका प्रसाद एड., वृषभान एड., सुरेन्द्र पाल सिंह, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष नीतेश राज, कैलाश कुशवाहा, मेघनाथ खंगार, नीलेश झां, निशांत जैन, डिम्पल जैन सिंघई, शत्रुघन यादव, नीलू कुशवाहा, ओमकार वंशकार, सीताराम, प्यारेलाल अहिरवार, शाकिर अली, शीलचंद्र लोधी, राजेश पटेल, विजय यादव, कुलभूषण वर्मा, प्रदीप साहू, सजल साहू, कोमल चौधरी, दीनदयाल राजपूत, बलराम निरंजन, लाखन सिंह लोधी, करन पटेल, रतीराम कुशवाहा, नंदलाल पटेल, सतेन्द्र राजा, लोकेन्द्र यादव, भरत, सुरपाल सिंह, महेन्द्र झां, राजपाल बुनकर, उमाशंकर सेन, अभिषेक दीक्षित, रानू तिवारी, रीतेश साहू, मुन्नालाल, परम कुशवाहा के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे। संचालन सरफराज अली एड. ने किया।