06 जनवरी को दोपहर 01 बजे महाराजा दशरथ इंटर कॉलेज मखौड़ा में आयेंगे नितिन गडकरी, चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग का शिलान्यास करेंगे नितिन गडकरी: हरीश द्विवेदी सांसद।
अवनीश कुमार मिश्रा।। सीएमडी न्यूज
बस्ती।। हरैया तहसील के क्षेत्र में केंद्रीय भूतल सड़क जलमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के मखौड़ा धाम आगमन की तैयारियां तेज़ कर दी गयी हैं। यहाँ छ जनवरी को दिन में एक बजे केंद्रीय मंत्री भूतल सड़क जलमार्ग एवं परिवहन विभाग द्वारा संचालित कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
सांसद हरीश द्विवेदी ने मंगलवार को मखौड़ा धाम के महाराजा दशरथ इंटर कॉलेज में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक तथा कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड का निरीक्षण किया। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग का शिलान्यास करने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मखौड़ा धाम आ रहे हैं। बस्ती की जनता ने यहाँ अच्छे दिन लाने का स्वप्न देखकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री तथा उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाया था। बस्ती वासियों का वह सपना अब तेजी से धरातल पर साकार हो रहा है।
हरैया विधायक अजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिर्फ वादों करने में विश्वास नहीं रखती बल्कि वादों को धरातल पर उतारने का कार्य करती है। आगमन पर वह फिर एक बार बस्तीवासियों को अपने विभाग से संबंधित अनेक तोहफा देंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बस्ती आगमन ऐतिहासिक होगा।
मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि बैठक में देवेंद्र सिंह, अनिल पांडेय, हरिद्वार मिश्र, केके सिंह, श्रीश पांडेय, मनोज सिंह, संजय सहाय, अनंत कृष्ण पांडेय, इंजीनियर वीरेंद्र मिश्र, मंडल अध्यक्ष सुनील त्रिपाठी, राम गोपाल यादव, सत्येंद्र सिंह भोलू, बब्बू खान, उमेश मद्धेशिया, विनीत तिवारी, बृजराज शुक्ल, देव दीपक पांडेय, अमित चौबे, कमर आलम, मंटू सिंह सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी उपस्थित रहे।