Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / बस्ती: दो प्रेमियों के बीच फंसी युवती का जन्मदिन पर चाकू से गोदकर हत्या करने वाला आरोपी अभियुक्त हुआ गिरफ्तार।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बस्ती: दो प्रेमियों के बीच फंसी युवती का जन्मदिन पर चाकू से गोदकर हत्या करने वाला आरोपी अभियुक्त हुआ गिरफ्तार।

दो प्रेमियों के बीच फंसी युवती का जन्मदिन पर चाकू से गोदकर हत्या करने वाला आरोपी अभियुक्त हुआ गिरफ्तार।

राज कुमार पाण्डेय।। CMD News Basti

बस्ती।।  थाना वाल्टरगंज पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना वाल्टरगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गौरा में हुए हत्या का सफल अनावरण करते हुए आज अभियुक्त अमरजीत यादव को समय 06.20 बजे सेखपुरा वन बिहार से व अभियुक्त लालजी प्रजापति को समय 08.15 बजे उसके घर ग्राम गौरा से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया
घटना 1 जनवरी को ग्राम गंगापुर मे गेहू के खेत मे एक अज्ञात युवती के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुयी थी शव के पहचान होने पर युवती की मां वादिनी मुकदमा श्रीमती सुनीता पत्नी रामवृक्ष प्रजापति निवासी ग्राम गौरा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती द्वारा अपने बेटी प्रीती के हत्या के सम्बन्ध मे थाना वाल्टरगंज पर धारा 302 भादंसं को पंजीकृत कराया गया था। मुकदमा वादिनी द्वारा बताया गया कि 1 जनवरी को मेरी लड़की प्रीति उम्र 19 वर्ष का जन्मदिन था प्रीति द्वारा अमरजीत यादव पुत्र राज बहादुर यादव निवासी ग्राम गौरा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती द्वारा रात्रि में फोन करके केक खिलाने की बात करके बहला फुसलाकर बदनियती से बुलाया था इसके पूर्व मे भी 2 – 3 साल से हम लोगो के काफी विरोध के बाद भी यूट्यूब वीडियो बनाने झांसा देकर बार बार रात्रि के समय बुलाता रहा है घटना के दिन मेरी लड़की प्रीति मेरी छोटी बेटी प्रियंका को अमरजीत द्वारा बतायी गयी बात को बताकर उससे मिलने चली गयी रात को वापस नही आयी आज सुबह मेरी बेटी का शव गांव के बाहर पंकल उर्फ पंकज पाण्डेय निवासी गंगापुर के खेत में मिला है । मुझे पुरा विश्वास है कि मेरी बेटी की हत्या अमरजीत पुत्र राज बहादुर द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर किया गया है । इसके आधार पर थाना वाल्टरगंज पर धारा 302 IPC बनाम अमरजीत यादव पुत्र राज बहादुर यादव निवासी ग्राम गौरा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती व कुछ अन्य साथी नाम पता अज्ञात क पंजीकृत किया गया
पूछताछ में अभियुक्त अमरजीत यादव द्वारा बताया गया कि मेरे व प्रीति के बीच दोस्ती थी मै उसको यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए कहकर बुलाता रहता था। प्रीती इस पर विस्वास करके मेरे पास आ जाती थी। 1 जनवरी को प्रीति का जन्मदिन था इस खुशी में मेरे द्वारा फोन कर रात्रि समय करीब 7:30-8:00 बजे के बीच केक खिलाने के बहाने खेत में बुलाया था कि तभी लालजी प्रजापति जो गाँव का ही रहने वाला है खेत पर आ गया हम लोगों को देख लिया । लालजी का प्रीति से पूर्व में दोस्ती थी । लालजी को हम लोगों की दोस्ती से काफी नाराजगी थी । लालजी द्वारा हम लोगों को देखते ही आग बबूला हो गया और प्रीति को खुराही से मारने लगा । मेरे द्वारा विरोध करने पर मुझे भी मारने के लिए दौड़ाया तब मै वहाँ से भाग गया।अभियुक्त लालजी द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि मेरी पूर्व में प्रीति से दोस्ती थी । कुछ दिन बाद मुझसे दोस्ती तोड़कर गाँव के ही अमरजीत से दोस्ती कर ली । मैं कई बार प्रीति को समझाया लेकिन नही मानी । इन दोनों पर काफी दिनों से मेरी नजर थी । इन दोनों को साथ देखकर मै अपना आपा खो बैठा और गुस्से मे आकर खुराही से प्रीति के शरीर पर कई बार प्रहार किया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी । मै डर वश शव को छुपाने हेतु कुछ दूर तक उसे खीचकर ले गया । कुछ लोगों की आहट सुनने पर मै उसके शव को छोड़कर घर भाग गया।

About Anuj Jaiswal

Check Also

राष्ट्रीय पत्रिका सुरक्षा परिषद जिला इकाई गोंडा की बैठक हुई संपन्न।

रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज  राष्ट्रीय पत्रिका सुरक्षा परिषद जिला इकाई गोंडा की बैठक हुई …

Leave a Reply