प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बलरामपुर मैं आगमन पर उमड़ा जनसैलाब, उत्तरप्रदेश को मिला करोड़ों रुपए की सौगात। रिपोर्ट, अमरेश कुमार राणा
बलरामपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार को) उत्तर प्रदेश के बलरामपुर दौरे पर हैं. वहीं पर समस्त जिलों से आए समर्थकों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रतिभाग कर रैली की शोभा को बढ़ाया। वहीं पर पुलिस प्रशासन द्वारा काफी चौक चाकसी से से पूर्णता: लिप्त पाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 12:50 पर संबोधन अस्थल पर पहुंचे जहां पर उनके स्वागत में रैली में आए हुए जनसैलाब द्वारा मोदी के नारे लगाते हुए स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री मोदी ने आज यूपी को एक और बड़ी सौगात दी. बता दें कि प्रधानमंत्री सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना 9800 करोड़ रुपए की लागत का किया उद्घाटन। जिससे करीब 30 लाख किसानों को फायदा होगा। वहीं पर प्रधानमंत्री द्वारा शहीद जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश को कई बड़ी सौगात स्वरूप भेंट की।करीब 1 घंटे 23 मिनट तक प्रधानमंत्री जी का जनसंबोधन कार्यक्रम चलता रहा वहीं पर 2:10 पर संबोधन स्थल से विमान से वापस रवाना हुए।