मजदूर की गिरकर मौत।
रिपोर्ट, सुधीर बंसल
रुदौली-अयोध्या// मवई थाना क्षेत्र के रामदीन पुरवा मजरे अशरफ नगर गांव निवासी एक दलित परिवार पर उस समय दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा जब उसके कमाऊ मजदूर की मौत मजदूरी के दौरान गिरने के बाद इलाज के दौरान रविवार को हो गई।सूचना पाकर पहुचे रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने पीड़ित परिवार की हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।पीड़ित परिवार में चार नन्हे बच्चो को अहेतुक नगद सहायता प्रदान कर मौके से ही एसडीएम रुदौली से वार्ता कर राशन कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिए।
जानकारी के मुताबिक मवई थाना क्षेत्र के राम दीन पुरवा मजरे अशरफ नगर गांव में शोभाराम का परिवार रहता है।शोभाराम पुत्र बच्चू लाल 35 वर्ष मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था।परिजनों ने बताया कि वह दो दिन पहले मजदूरी करते समय गिरकर घायल हो गया था।जिसका इलाज चल रहा था।रविवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।ग्रामीणों ने बताया कि शोभाराम मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था उसके परिवार में पत्नी के अलावा चार छोटे छोटे बच्चे है।अब उनकी देखरेख करने वाला कोई नही बचा है।घटना की सूचना पाकर पीड़ित परिवार से मिलने पहुचे रुदौली के विधायक रामचंद्र यादव ने पीड़ित परिवार को नगद राशि देकर सहायता किया और एसडीएम रुदौली को परिवार की मदद करने के निर्देश दिए।विधायक ने दो बच्चो को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से आच्छादित कराने का आस्वासन दिया।जिससे परिवार की विधवा मुखिया के खाते पर 2500 प्रतिमाह 2 बच्चो के पालन पोषण के लिए मिलेगा।वही विधवा को पारिवारिक लाभ योजना,विधवा पेंशन योजना का लाभ दिलाने का निर्देश अधिकारियों को दिया।कमाऊ मुखिया शोभाराम की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है वही मोहित 10,रोहित 04,महिमा 03,माही 01अनाथ हो गए है।विधायक ने बताया कि पीड़ित परिवार को हर अहेतुक सहायता प्रदान करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।