विवेक श्रीवास्तव (क्रांतिकारी)
नबाबगंज बहराइच – जनपद में सरकार द्वारा निर्धारित नियमो की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। मालूम हो कि मामला जनपद बहराइच विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत नंदा गांव उमरिया का है यहां नाबालिग बच्चों से मनरेगा योजना के तहत होने वाले काम को कराया जा रहा है। काम करने वाले कई बच्चे प्राथमिक और जूनियर स्कूल के विद्यार्थी है।इन्हें मजदूरी का भुगतान इनके अभिभावकों के खाते में किया जाता है। जिस उम्र में इनके हाथों में किताबे और पेन होना चाहिये था,उस उम्र में इन बच्चों के हाथों में फावड़ा, कुदाल व मिट्टी से भरे तसले देकर काम कराया जा रहा है। एक तरफ जहां देश के नौनिहालों को शिक्षित करने के लिए सरकार करोड़ो रुपये खर्च कर रही है। वहीं दूसरी तरफ यहां काम कराने के लिए नौनिहालों के भविष्य से खुले आम खिलवाड़ हो रहा है। यही नहीं जब इस संबंध में ग्राम प्रधान पति से बात की गई तो स्पष्ट जबाब नही मिला , फिलहाल कवरेज स्थल से पत्रकारो ने ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो बीडीओ नबाबगंज ने बताया कि प्रकरण आपके द्वारा संज्ञान में आया कि इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी वहीं ग्रामीणों का कहना है कि ब्लॉक पर कमीशन खोरी चरम सीमा पर है कैसे कार्यवाही होगी अब देखना यह है कौन सही है कौन गलत यही नहीं कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा आई जी आर एस के माध्यम से उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है।