सिसवारा में विवाद बाद स्थापित हुई हनुमान जी की मूर्ति
जनपद बहराइच के तहसील नानपारा अंतर्गत ग्राम सिसवारा में हनुमान जी की मूर्ति एक पुराने स्थान जो देवी अस्थान था वहां पर स्थापित की गई लेकिन कुछ लोगों को आपत्ति होने के कारण प्रशासन ने मौके की नजाकत को देखते हुए रोक लगा दिया था उसके पश्चात सभी ग्रामीण भक्तगण तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी महोदय को लिखित प्रार्थना पत्र देकर पुराने देवी अस्थान पर हनुमान जी की मूर्ति को स्थापित कराने की मांग की जिस पर उप जिलाधिकारी महोदय ने अन्य अधिकारियों को साथ लेकर मौके की जांच कर नियमानुसार मूर्ति स्थापित करने से संबंधित जानकारी दी ग्रामीणों ने भक्ति भजन कीर्तन कर मंगलवार को बड़े मंगल के शुभ अवसर पर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर दी एवं भजन कीर्तन चालू किया एवं ईश्वर की राह पर चलने की सबको राय दी काम क्रोध लोभ मोह माया से दूर रहने की बात बताने के साथ अच्छे कर्म करने की सलाह दी एवंं बतायाा कि धर्म का रक्षा करना हमारा फर्ज है!
विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक