BAHRAICH:-विद्युत से अभी भी वंचित है भज्जापुरवा गांव, जनता परेशान, सुनवाई नहीं
cmdnews
12/06/2019
उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें, बहराइच
416 Views
बिजली के लिए लगाई जनता ने गुहार लेकिन कोई सुनवाई नहीं
ग्राम भज्जा पुरवा बकसैया में वर्ष 2018 में खंभे और तार खींचकर ही छोड़ दिया गया जो खंभे लगाए गए आधे खंबे टूटे और खंभों में कंक्रीट भी सही से नहीं हुई खंभों की हालत ऐसी है कि वह कभी भी हादसे का शिकार बन सकते हैं सौभाग्य योजना के अंतर्गत यहां के कई लोगों को कनेक्शन दिया गया जिसमें एक भी एलईडी बल्ब नहीं दिए गए यहां की जनता अभी भी बिजली के लिए तरस रही है कुछ कनेक्शन धारियों का नाम जैसे कमला प्रसाद वर्मा कालिका प्रसाद वर्मा रामसूरत जयसवाल कपिल गुप्ता सूबेदार सोनकर रमेश वर्मा का कहना है कि हम लोगों ने इसकी शिकायत कई बार की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है खंभा तार खींचने के बाद कनेक्शन होनेेे के बाद अभी भी गांव में विद्युत सप्लाई नहीं चालू की गई है!
रिपोर्ट:~माता प्रसाद जयसवाल