Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / BAHRAICH:-विद्युत से अभी भी वंचित है भज्जापुरवा गांव, जनता परेशान, सुनवाई नहीं
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

BAHRAICH:-विद्युत से अभी भी वंचित है भज्जापुरवा गांव, जनता परेशान, सुनवाई नहीं

बिजली के लिए लगाई जनता ने गुहार लेकिन कोई सुनवाई नहीं

ग्राम भज्जा पुरवा बकसैया में वर्ष 2018 में खंभे और तार खींचकर ही छोड़ दिया गया जो खंभे लगाए गए आधे खंबे टूटे और खंभों में कंक्रीट भी सही से नहीं हुई खंभों की हालत ऐसी है कि वह कभी भी हादसे का शिकार बन सकते हैं सौभाग्य योजना के अंतर्गत यहां के कई लोगों को कनेक्शन दिया गया जिसमें एक भी एलईडी बल्ब नहीं दिए गए यहां की जनता अभी भी बिजली के लिए तरस रही है कुछ कनेक्शन धारियों का नाम जैसे कमला प्रसाद वर्मा कालिका प्रसाद वर्मा रामसूरत जयसवाल कपिल गुप्ता सूबेदार सोनकर रमेश वर्मा का कहना है कि हम लोगों ने इसकी शिकायत कई बार की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है खंभा तार खींचने के बाद कनेक्शन होनेेे के बाद अभी भी  गांव में  विद्युत सप्लाई  नहीं चालू की गई है!

रिपोर्ट:~माता प्रसाद जयसवाल

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply