राज कुमार पाण्डेय CMD News Basti
बस्ती। डुमरियागंज मार्ग पर लक्ष्मण पुर और वेलहरा के बीच शनिवार सुबह आपस में भिड़े दो ट्रक गनीमत यह रही कि एक ड्राइवर को हल्की चोट आई जबकि दूसरे हालत गंभीर बताई गई।
दोनों ट्रकों के आपस में भिड़ जाने से आवागमन बाधित हो गया जिससे सड़क पर गाड़ियों की लगी लंबी लाइन वहीं वाल्टर गंज पुलिस प्रशासन ने क्रेन की सहायता से ट्रकों को सड़क किनारे लगवाया।इसके बाद पुलिस ने सड़क को खाली करवाने में लग गए लेकिन जाम अधिक समय तक लगने के कारण लंबी गाड़ियों की कतार लग गई जिससे पूरा दिन वहां जाम का असर बना रहा और लोगों को आने जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा।