सीएमडी न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट सुधीर बंसल
अयोध्या। जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय चौहान की जनक्रांति यात्रा 31 को जनपद में रहेगी । यात्रा की अगुआई कर रहे डॉ संजय सिंह चौहान का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया जाएगा ।समाजवादी पार्टी ने आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां और तेज कर दी है। इसी क्रम में पार्टी ने आज विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा प्रभारी व ब्लॉक अध्यक्षों समेत पदाधिकारियों की एक अहम बैठक पार्टी कार्यालय पर आयोजित हुआ बैठक की अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने किया बैठक में श्री यादव ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए अब सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर मैदान में उतर जाना चाहिएइस बार समाजवादी पार्टी के पक्ष में लहर चल रही है और यह तय है कि अगले विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की समाजवादी पार्टी की
सरकार बनेगी ।उन्होंने कहा कि बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को मजबूती प्रदान करने के लिए पार्टी ने तमाम रणनीतियां बनाई है, कार्यकर्ता व पदाधिकारी मिलकर इस बार विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का परचम लहराएंगे ।उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश की जनता ने इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की ठान ली है
कार्यकर्ताओं को चाहिए कि जनता की भावनाओं की कद्र करते हुए इस बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में अपना सहयोग करें। पार्टी के जिला महासचिव बख्तियार खान ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के पक्ष में इस बार लहर है और कार्यकर्ताओं ने अगर मेहनत से कार्य किया तो प्रदेश में सपा की सरकार जरूर बनेगी ।पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओं ने मौजूद रहकर आने वाले
विधानसभा चुनाव के लिए टिप्स लिए और यह संकल्प भी उठाया कि विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को सफलता मिले इसके लिए वे पूरी तरह से तैयार है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड ईश्वर लाल वर्मा जगन्नाथ पाल राम सुंदर यादव प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव पूर्व प्रमुख राम अचल यादव शिक्षक सभा अध्यक्ष दान बहादुर सिंह यूथ प्रदेश सचिव मो सोहेल अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष गण केके पटेल छोटे लाल यादव शिव बरन यादव पप्पू सिया
राम निषाद ब्लॉक अध्यक्ष गण बिंदेश्वर यादव रामचंद्र रावत विंध्याचल सिंह रेहान खान तरजीत गौड अजीत पटेल अजय वर्मा गौरव पांडे डॉ अनिल यादव अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष राम रूप कोरी विजय यादव पवन यादव घनश्याम यादव आदि लोग मौजूद रहे।