अवनीश कुमार मिश्रा सीएमडी न्यूज़
बस्ती- जनपद के कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी इंजीनियर बिरेंद्र कुमार मिश्रा
ग्राम पंचायत रमवापुर कला के राजस्व गांव मुदेला कटहर मे कैंसर पीड़ित बेहद गरीब संपत प्रजापति को आर्थिक सहायता समाजसेवी इंजीनियर आदरणीय वीरेंद्र मिश्रा जी के द्वारा प्रदान किया गया इस अवसर पर अनिल उपाध्याय सहित कई गणमान्य लोग मिश्रा जी के साथ थे और यह कार्य बनकटा मिश्र के शिक्षक समाजसेवी स्कंद मिश्रा जी के छोटे से प्रयास द्वारा पूरा हुआ और क्षेत्र में समाजसेवी इंजीनियर बिरेंद्र कुमार मिश्र की इस सहायता से कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में काफी प्रशंसा हो रही है लोगों का कहना है कि इंजीनियर बिरेंद्र कुमार मिश्रा गरीब असहाय लोगों का हमेशा सहारा बन रहे हैं लगातार क्षेत्र भ्रमण में अगर कोई गरीब असहाय व्यक्ति मिल जाता है तो तुरंत उसे आर्थिक और राशन की सहायता इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्र के द्वारा की जाती है वहां पर मौजूद विवेक कुमार मिश्रा , सर्वेश कुमार त्रिपाठी , शिवम , आयुष मिश्रा , गुप्ता जी, वैभव , राहुल विश्वकर्मा , रोहित, राम जी , पंकज पटेल, अभय ओझा ,अनिल उपाध्यय , सुखराम गोंड , उपेन्द्र वर्मा , विवेक वर्मा , सूरज राजभर आदि लोगआदि लोगों ने बताया कि क्षेत्र में वीरेंद्र कुमार मिश्रा की समाज सेवा के लिए बहुत ही अलग पहचान है मिश्रा जी की कोशिश है कि कोई भी असहाय व्यक्ति कभी भी भूखा ना सोए और इसके लिए वीरेंद्र मिश्रा के सहयोगी लोग प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण करते हैं