Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / डीएम की अध्यक्षता में समाधान दिवस पर कुल 55 शिकायते प्राप्त हुयी, जिसमें से 06 का मौके पर निस्तारण
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

डीएम की अध्यक्षता में समाधान दिवस पर कुल 55 शिकायते प्राप्त हुयी, जिसमें से 06 का मौके पर निस्तारण

बस्ती जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस बस्ती सदर में सम्पन्न हुआ। इसमें कुल 55 शिकायते प्राप्त हुयी, जिसमें से 06 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतो का अधिकारी मौके पर जा के निस्तारण करें। इस अवसर पर विधायक दयाराम चौधरी, आईजी अनिल राय, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने लोगो की समस्याओ को सुना तथा समय से इसके निस्तारण का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि नये शासनादेश के अनुसार प्रत्येक माह के पहले और तीसरे शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसीलों में किया जायेंगा। जिला स्तरीय तहसील दिवस में शासन द्वारा चिन्हित 38 अधिकारियों को उपस्थित रहना अनिवार्य है। बिना उनसे अनुमति प्राप्त किए कोई भी अधिकारी अपने सेकेण्ड अफसर को नही भेजेगा।
उन्होने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया कि रामनगर कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय में विद्युतीकरण एक सप्ताह के भीतर कराये। विभाग द्वारा रू0 2 लाख 74 हजार जमा कर दिया गया है। उन्होने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि प्रत्येक ग्राम में कोरोना संक्रमण से मृतक की याद में स्मृति उपवन बनाया जाना है। इसकी प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराये।
उन्होने कहा कि आईजीआरएस में शिकायतो का निस्तारण समय से सुनिश्चित करे। मुख्यमंत्री हेल्प लाइन के 318 तथा आनलाईन 568 शिकायते डिफाल्डर श्रेणी में है। इसके अलावा भारत सरकार के पोर्टल पर 84 शिकायते डिफाल्डर है। उन्होने निर्देश दिया कि भविष्य में निर्धारित अवधि में शिकायतो का निस्तारण सुनिश्चित कराये ताकि डिफाल्डर श्रेणी में न जाने पाये। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सौरभ द्विवेदी ने बताया कि प्रत्येक जिला स्तरीय तहसील दिवस में जिलाधिकारी द्वारा आईजीआरएस एवं सीएम हेल्प लाइन शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की जायेंगी। अतः सभी जिला स्तरीय अधिकारी रिपोर्ट लेकर तहसील दिवस में आयेंगे। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि प्रत्येक तहसील दिवस में विभागो द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमो की समीक्षा की जायेंगी। इसमें विवेचक भी बुलाये जायेंगे। सभी अधिकारी दर्ज मुकदमो में सक्रिय सहयोग करके दोषियों को सजा दिलाये।
विधायक दयाराम चौधरी, जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने पॉच किसानों अयोध्या प्रसाद, पंकज, त्रियुगी नारायण, रविन्द्र कुमार को 4-4 किग्रा0 उरद की दाल के बीज का मिनी किट निःशुल्क भेट किया। उप निदेशक कृषि डॉ0 संजय त्रिपाठी ने बताया कि ये गुणवत्तापूर्ण बीज प्रदर्शन के लिए दिये जा रहे है। जिला कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव ने बताया कि इससे 01 एकड़ में बुआई हो सकेंगी।
तहसील दिवस का संचालन उप जिलाधिकारी पवन जायसवाल ने किया। इस अवसर पर पीडी कमलेश सोनी, डीसी मनरेगा इन्द्रपाल सिंह, एनआरएलएम रामदुलारे, अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4 राकेश कुमार गौतम, विद्युत संतोष कुमार तथा हेमन्त सिंह, पीडब्लूडी शुभनारायण, एसोसी अनिल कुमार राय, रामनगीना यादव, पूॅजा पाल, सावित्री देवी एंव विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

रिपोर्टर अवनीश कुमार मिश्रा CMD NEWS

About CMD NEWS DESK

Check Also

एसएसबी 42वीं वाहिनी ने तस्कर से नेपाली किशोरी को बचाया 

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल एसएसबी 42वीं वाहिनी ने तस्कर से नेपाली किशोरी को बचाया  राज रंजन, …

Leave a Reply