Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / नहर विभाग के जर्जर पुल, दुर्घटनाओं को दे रहे दावत।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

नहर विभाग के जर्जर पुल, दुर्घटनाओं को दे रहे दावत।

एम.असरार सिद्दीकी

बाबागंज/बहराइच- सीमावर्ती विकास खण्ड नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत संचालित चौधरी चरण सिंह सरयू पम्प नहर खण्ड़ तीन के अंतर्गत विभिन्न गावों से गुजरने वाली शाखाओं पर राहगीरों के आवागम हेतु बने पुल काफी छतिग्रस्त हो गये हैं। रेलिंगे टूट कर बिखर गये हैं।

जिससे राहगीर दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं, आये दिन लोग हाथ पैर से अपाहिज बन रहे हैं। बीते दिनों एक राहगीर जो बंजरिया व गोपालपुर के बीच नहर पर बने पुल को रात्रि के समय क्रास करते हुये बाईक सहित रेलिंग न होने की वजह से पुल के नीचे चला गया और गम्भीर रूप से घायल हो गया सूचना पर दुर्घटना प्रभावित व्यक्ति को राहगीरों द्वारा इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दूसरी ओर जिलेदार पुत्र सियाराम निवासी हथिया बोझी ने बताया कि गावँ के निकट नहर पर बने पुल की दोनो तरफ की रेलिंग गायब हो गई हैं जिसके कारण कई बार चौपहिया वाहन मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर ट्राली दुर्घटना होते होते बचे हैं। जिसकी सूचना नहर विभाग के उच्च अधिकारियों को दी गयी परन्तु उनके द्वारा नजर अंदाज किया जाता रहा है, यही हाल ग्राम पंचायत जैतापुर अंतर्गत ग्राम गंगापुर का है जहां नहर पर बना पुल की रेलिंग छतिग्रस्त हो कर गायब हो गया है, क्षेत्र में दर्जनों गांवों के पास नहरों के पुल छतिग्रस्त हो चुके हैं या उसकी रेलिंगे गायब हो गये हैं। जनप्रतिनिधियों के द्वारा नहर विभाग के उच्च स्तरीय आला अधिकारियों को इसकी सूचना देकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने की मांग की है। परंतु अभी तक इस सम्बंध में विभागीय किसी आला अधिकारियों द्वारा दुरुस्तीकरण कराने की पहल नही दिख रही है।

About CMDNEWS

Check Also

संयुक्त गश्त के दौरान एसएसबी 42वीं वाहिनी ने एक अभियुक्त सहित बरामद किया 50 ग्राम स्मैक

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल  संयुक्त गश्त के दौरान एसएसबी 42वीं वाहिनी ने एक अभियुक्त सहित बरामद …

Leave a Reply