Breaking News
Home / अयोध्या / व्यापार अधिकार मंच ने व्यापारियों की समस्याओर को लेकर सौंपा 4 सूत्रीय मांगपत्र
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

व्यापार अधिकार मंच ने व्यापारियों की समस्याओर को लेकर सौंपा 4 सूत्रीय मांगपत्र

सुधीर बंसल जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट अयोध्या

भेलसर(अयोध्या)व्यापार अधिकार मँच ने रूदौली नगरीय क्षेत्र के सूक्ष्म एवं मध्यम वर्गीय दुकानदारों के प्रतिष्ठान के सम्बन्ध में ज़िलाधिकारी को संबोधित 4 सूत्रीय मांगपत्र उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार रूदौली को सौंपा है।
मांगपत्र के माध्यम से कहा गया है कि प्रशासन द्वारा ढाई दर्जन किराना/जनरल मर्चेंट को सूचीबद्ध किया गया है जो सराहनीय है।परन्तु लम्बे लॉकडाऊन/आंशिक कर्फ़्यू ने छोटे दुकानदारो को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।टेलर्स व उनसे जुड़े हुए मेटेरियल की दुकानों,सैलून,मोबाइलकपड़ेछोटी गलियों में स्थित केरानाजनरल स्टोरप्रोविजन स्टोर आदि न खुलने से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।मांगपत्र के माध्यम से छोटे दुकानदारों को दिनों का आवंटन या प्रतिदिन कुछ निर्धारित समय के लिए खुलवाने की मांग की गई है।इस अवसर पर व्यापार अधिकार मंच के अध्यक्ष हाजी अमानत अलीमहामंत्री राजेश बंसल,मो0 अतीक खान व हनीफ अंसारी आदि मौजूद रहे।तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने बताया कि मांगपत्र प्राप्त हुआ है उचित माध्यम से जिलाधिकारी महोदय को भेजा जा रहा है।

About CMDNEWS

Check Also

मवई अयोध्या- थाना मवई पुलिस ने जुआ खेल रहे 3 अभियुक्तों को ताश के पत्ते व रूपये आदि के साथ किया गिरफ्तार

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन मवई अयोध्या थाना मवई पुलिस ने जुआ खेल रहे तीन अभियुक्तों को …

Leave a Reply