Breaking News
Home / Uncategorized / लगभग 32 करोड़ रूपये की हुई टैक्स चोरी का मास्टर माइंड गिरफ्तार-
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

लगभग 32 करोड़ रूपये की हुई टैक्स चोरी का मास्टर माइंड गिरफ्तार-

गिरफ्तार अभियुक्त-
01. अमित कुमार अग्रवाल पुत्र कृष्ण कुमार अग्रवाल नि0 242 साहबगंज थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा

संक्षिप्त विवरण-
जनपद गोण्डा में तिलहन, खली, मेथाआयल, मूंगफली, राईस ब्रान आदि के व्यापार में हो रही संगठित कर चोरी के सम्बन्ध में वाणिज्यकर मुख्यालय के निर्देश पर जनपद गोण्डा एवं जनपद अयोध्या के विशेष अनुसंधान शाखा द्वारा फर्मो के कर चोरी की जाॅच की जा रही थी। जिसमें अभियुक्त अमित कुमार अग्रवाल की फर्म अमित ट्रेडिंग कम्पनी व अन्य फर्मो द्वारा लगभग 32 करोड़ रूपये की टैक्स चोरी की बात समाने आयी थी। जिसके सम्बन्ध में असिस्टेन्ट कमिश्नर/डिप्टी कमिश्नर वाणिज्यकर द्वारा थाना को0 नगर में क्रमशः मु0अ0सं0-1028/20, धारा 419.420.467.468.471 भादवि व 66 सी0 आई0टी0एक्ट व मु0अ0सं0-147/21, धारा 149.420.467.468.471 भादवि व 66 सी0 आई0टी0एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शैलेश कुमार पाण्डेय ने अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक को0 नगर को दिये थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम, अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक को0 नगर द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर उक्त अभियुक्त को बड़गांव चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को वास्ते रिमांड माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. प्रभारी निरीक्षक को0 नगर आलोक राव।
02. का0 रामदास।
03. का0 शिवम यादव।

ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा

About Sunil Kumar Tiwari

Check Also

बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका

नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …

Leave a Reply