Breaking News
Home / अयोध्या / जिलाधिकारी अनुज कुमार झा डी एम
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा डी एम

जिला ब्यूरो चीफ सुधीर बंसल के साथ रुदौली ब्लॉक रिपोर्टर जगन्नाथ की रिपोर्ट

दिनांक 24/02/2021
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को जनपद के ऐसे सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स जैसे राजस्व विभाग के लेखपाल व अन्य कर्मी, पुलिस के जवान, होमगार्ड, नगर निगम व अन्य नगर निकायों के कर्मी , पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मी व अन्य कर्मचारी तथा सभी हेल्थ केयर वर्कर्स जैसे आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा कार्यकत्री, ए0एन0एम0 सभी सरकारी व प्राइवेट चिकित्सालयों के चिकित्सक व अन्य स्टाफ जिनका टीकाकरण हेतु रजिस्ट्रेशन हुआ है किंतु वे कोविड-19 के टीकाकरण की पहली डोज लेने से वंचित है अथवा उनके द्वारा टीकाकरण नहीं कराया है वे अपने किसी भी नजदीकी सेशन सत्र/कोविड टीकाकरण केंद्र पर पूर्वान्ह 09 बजे से अपराह्न 05 बजे के मध्य जाकर अपना नाम पोर्टल पर सर्च कराकर टीकाकरण अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण हेतु आधार कार्ड अपने साथ अवश्य लेकर जाएं।
उन्होंने बताया कि सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स व हेल्थकेयर वर्कर्स को टीकाकरण कराने का यह अंतिम अवसर है। जनपद में जिला चिकित्सालय (पुरुष), जिला महिला चिकित्सालय, श्री राम चिकित्सालय अयोध्या, राजर्षि दशरथ स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय दर्शन नगर व समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) सहित कुल 22 टीकाकरण केंद्रों पर कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा

About CMDNEWS

Check Also

बहराइच – पुलिस की मुस्तैदी से मोबाइल चोरी के अभियुक्त की गिरफ्तारी, भेजा गया जेल

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव नानपारा बहराइच : पुलिस की तत्परता और सतर्कता के चलते मोबाइल …

Leave a Reply