जिला ब्यूरो चीफ सुधीर बंसल के साथ रुदौली ब्लॉक रिपोर्टर जगन्नाथ की रिपोर्ट
दिनांक 24/02/2021
थाना खण्डासा अन्तर्गत संचालित चार पहिया पीआरवी 0904 जब अपने निर्धारित लोकेशन कस्बा अमानीगंज से अगले प्वाइन्ट पर जा रही थी कि महात्मा गांधी चैराहे पर देखा कि 01 बाइक वाले को चार पहिया वाहन द्वारा टक्कर मारा गया और बाइक सवार व्यक्ति गंगाराम गंभीर रूप से चोटिल हो गये और उसके माता-पिता को हल्की चोट आयी हुई थी तत्काल फील्ड इवेन्ट बनाकर घायल व्यक्ति व उसके माता-पिता को अपने पीआरवी वाहन से ही सीएचसी भर्ती कराया गया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। चार पहिया वाहन को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना खण्डासा को सुपुर्द किया गया
पीआरवी स्टाफ-पीआरवी (0904)
सबकमाण्डर-आरक्षी सूर्यभान
पायलट-हो0गा0अर्जून यादव