श्रावस्ती जमुनहा
12/2/2021
जिला श्रावस्ती ब्यूरो चीफ मनोज कुमार रिपोर्ट
जमुनहा श्रावस्ती गुजरनपुरवा मौजा महरू मुरतिहा सफाईकर्मी की लापरवाही से ग्रामीण है परेशान गाँव वालो का कहना है कि सफाईकर्मी लगभग 6 माह से गाँव में नहीं आया है मौके पर जाकर देखा तो नालियों में गदगी नालियों जिस वजह से सारे गाँव में नालियों के ऊपर से पानी गदगी कीड़े फैल रहे हैं लेकिन देखने वाला कोई नहीं है गाँव के लोग काफी परेशानी का सामना झेल रहे हैं गाँव वालो का कहना है कि हमारे गाँव के तरफ कोई देखने नहीं आता है गाँव वालो का कहना है कि हम किसी से शिकायत करते हैं तो आता है देखकर चला जाता है लेकिन सफाई नही करता है एक तरफ सरकार बीमारी से बचने का उपाय बता रही साफ सफाई अभियान चला रही है एक तरफ गाँव में सफाईकर्मी की लापरवाही से गाँव में गदगी देखने को मिल रही है
गाँव की सफाई की व्यवस्था बहुत
ही खराब जो कभी देखने तक भी नहीं आता है वही गाँव वालो का कहना है कि जब हम कहते हैं कि सफाई नहीं करते हैं तो कहता है कि कर देगे लेकिन करता नहीं है एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के लोग साफ सफाई अभियान चला रहे हैं सवच्छ भारत मिशन लेकिन एक तरफ सफाईकर्मी लापरवाही मन मानी कर रहे हैं बीमारी से बचने के लिए गाँव में साफ़ सफाई जरूरत है लेकिन सफाईकर्मी की लापरवाही से सिर्फ गाँव में गदगी नालियों में है ग्रामीण है परेशान ग्राम प्रधान भी नहीं दे रहे हैं अपना ध्यान सफाईकर्मी लापरवाही पे