– पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जनपद गोण्डा में आज दिनांक 18-01-2021 से दिनांक 17-02-2021 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत आमजन मानस एवं वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए पुलिस द्वारा आज अम्बेडकर चौराहे से गुरुनानक चौराहे तक स्कूली छात्र-छात्राओ एवं एनसीसी कैडेट के साथ रैली निकाली गयी। रैली को अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री शिवराज व अपर जिलाधिकारी गोंडा श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान आरटीओ प्रशासन अजय कुमार, एआरटीओ बबीता वर्मा, यात्राकर अधिकारी मथुरा प्रसाद, यातायात प्रभारी अभिनव प्रताप सिंह, महिला थाना प्रभारी पूनम यादव एवं एआरटीओ कार्यालय व यातायात पुलिस के कर्मचारीगण मौजूद रहे।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा