Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मोबाइल चोर गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार। चोरी की मोटरसाइकिल सहित 40 अदद मोबाईल बरामद।

ब्यूरो रिपोर्ट- सुधीर बंसल के साथ कैमरामैन मोहम्मद शमी

अयोध्या- पुलिस उपमहानिरीक्षक दीपक कुमार/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या म
द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयपाल सिंह के निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी नगर पलाश बंसल के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 17.01.2021 को नितीश कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर एवं उ0नि0 अभिषेक सिंह प्रभारी SOG टीम द्वारा संयुक्त रुप से मुखबिर की सूचना के आधार पर 03 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 अदद मोबाइल विभिन्न कम्पनियों के कीमत लगभग 03 लाख 15 हजार रुपये एवं एक अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है। उल्लेखनीय है कि दिनांक 17.01.2021 को उच्चाधिकारीगण के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर नितीश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 सत्यप्रकाश यादव चौकी प्रभारी अलीगढ़, कां0 चन्द्रेश कुमार व कां0 धर्मवीर सिंह एवं SOG टीम प्रभारी उ0नि0 अभिषेक सिंह, मय SOG टीम आदि द्वारा संयुक्त रुप से मुखबिर की सूचना के आधार पर देवकाली ओवरब्रिज के पास से महबुब आलम उर्फ मुन्ना पुत्र इसरार अहमद, धर्मेन्द्र गौड पुत्र रामजीत गौड, अतुल पाण्डेय पुत्र विनोद पाण्डेय को समय 08.50 बजे गिरफ्तार कर चोरी के विभिन्न कम्पनियो के 40 अदद मोबाइल व एक अदद मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्रो नम्बर UP-42Q/8142 की बरामदगी की गयी है। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 34/21 धारा 41/411/467/468/471 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।

About CMD NEWS

Check Also

सड़क पर बह रहा नालियों का गंदा पानी, ग्रामीणों का निकलना हुआ दुश्वार

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS    सड़क पर बह रहा नालियों का गंदा पानी, ग्रामीणों …

Leave a Reply