जिला ब्यूरो चीफ सुधीर बंसल के साथ रुदौली ब्लॉक रिपोर्टर जगन्नाथ की रिपोर्ट
घटना दिनाँक : 05/01/2021
रुदौली /अमानीगंज /अयोध्या :
प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 तारीख की सुबह लगभग 03:30बजे सरयू नदी से बालू लेकर विजय कुमार अवस्थी पुत्र हनुमान दत्त अवस्थी निवासी बेतौली थाना रुदौली प्रताप गुप्ता निवासी ओरवा मठिया की ट्रैक्टर टार्ली वाहन संख्या up42 AQ 4510 से आ रहे थे, ग्राम सभा ऐहार मोड़ के पास गाड़ी आमंत्रित हो जाने के कारण सड़क के नीचे जा गिरी जिससे विजय कुमारी अवस्थी ट्राली के नीचे दब गया और उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई आनन -फानन में ग्रामीणों की मदत से लाश कोई बाहर निकलवाया गया घटनास्थल पर रुदौली कोतवाली के प्रभारी और सिपाही उनके साथ-साथ क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव भी उपस्थित रहे, घटना से पूरे क्षेत्र में मातम मचा हुआ है।