Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / दबंगो की रहनुमा बनी थी कादीपुर पुलिस,शोशल मीडिया पर वायरल हुआ मारपीट का वीडियो,एसपी के सख्ती बाद दर्ज हुआ मुकदमा
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

दबंगो की रहनुमा बनी थी कादीपुर पुलिस,शोशल मीडिया पर वायरल हुआ मारपीट का वीडियो,एसपी के सख्ती बाद दर्ज हुआ मुकदमा

*सीएमडी न्यूज़ ब्रेकिंग न्यूज*
*सुल्तानपुर*

सुल्तानपुर फ्लैश-दलित युवक से मारपीट बाद लूट करने वाले दबंग युवको का वीडियो हुआ वायरल,दबंग युवक ने दलित युवक की करी पिटाई,फिल्मी अंदाज में दलित युवक की पिटाई करते हुए वीडियो शोशल मीडिया पर हुआ वायरल,जानकारी मुताबिक मजदूरी करके लौट रहे दलित युवक को दबंगो ने स्कूल परिसर में बन्द करके पीटा *बीते 6 तारीख को जब पीड़ित दलित युवक अपनी फरियाद लेकर पहुँचा थाने,मगर नही सुनी गई दलित पीड़ित की फरियाद,थक हार दलित युवक ने लगाई एसपी से न्याय की गोहार,एसपी के आदेश बाद हरकत में आई कादीपुर पुलिस* एसपी से फरियाद करने के बाद पीड़ित का मुकदमा हुआ दर्ज,सूत्रों की माने तो पहले से दबंगो की रहनुमा बनी कादीपुर पुलिस ने दबंग युवको को मजबूरन किया गिरफ्तार,323,504,506,एस सी /एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए दबंग युवको को किया गिरफ्तार,लूट/छिनैती की धारा को हजम कर गई कादीपुर पुलिस,यू तो कादीपुर एसओ क्राइम कंट्रोल करने में रहे है विफल,लेकिन दबंगो को संरक्षण देने में हो रहे है सफल,बीते दिनों में सनसनी खेज दिनदहाडे लाखो की लूट का अभी तक नही हो पाया खुलासा,आज इस पीड़ित को न्याय दिलवाने में *कांग्रेस नेता व कांग्रेस पार्टी के जिलाउपाध्यक्ष विनोद राणा* ने निभाई अहम भूमिका,दलित युवक के पीटने का शोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित युवक से मिले कांग्रेस नेता विनोद राणा,पीड़ित युवक का दर्द जानने बाद एसपी से फरियाद लगाने की कही बात,एसपी से मिल *दलित युवक रामु के साथ पुलिस कप्तान से मिलकर हुई मारपीट की घटना के साथ साथ* कादीपुर थानेदार के मामले को नजर अंदाज करने की एसपी को बताई कहानी,मामला एसपी के संज्ञान में आने के बाद हरकत में आई कादीपुर पुलिस,लेकिन *सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर 6 नवंबर की घटना पर क्यों नही लिया था अभी तक कादीपुर पुलिस ने संज्ञान* मामला जब एसपी तक पहुँचा तब ही क्यों हुई कार्यवाही,क्या मान लिया जाय कि थानेदार की मनमानी से न्याय के लिए पीड़ित दर दर की खायेगा ठोकरे,आखिर ऐसे थानेदार पर *ईमानदार पुलिस कप्तान* क्यों नही कसते नकेल,अगर एसपी साहब से ना हुई होती शिकायत तो दलित युवक का मामला होता ठंडे बस्ते में,कादीपुर कोतवाली के खोजापुर गांव का बताया जा रहा मामला।


*रवि वर्मा सुल्तानपुर संवाददाता की रिपोर्ट*

About CMD NEWS UP

Check Also

पल्लवी ने जिलाधिकारी बनकर किया आमजन की शिकायतों का निस्तारण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा   पल्लवी ने जिलाधिकारी बनकर किया आमजन की शिकायतों का निस्तारण …

Leave a Reply