Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सशस्त्र सीमा बल के रुपईडीहा सीमा चौकी पर विभिन्न संस्थानों को बांटी गई स्ट्रीट लाइटे।


ब्यूरो रिपोर्ट-एम.असरार सिद्दीकी।
बहराईच- भारत नेपाल सीमा स्थित सशस्त्र सीमा बल 42वीं वाहिनी के रुपईडीहा सीमा चौकी पर विभिन्न संस्थानों को स्ट्रीट लाइट बांटी गई ।एसएसबी 42 वी वाहिनी के कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि रुपईडीहा सीमा चौकी पर बुधवार को सोलर स्ट्रीट लाइट का वितरण किया गया है । 2021 आने से पूर्व जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत सोलर लाइट का वितरण किया गया है जिसके तहत विभिन्न संस्थानों को सोलर लाइट दी गयी, जिससे रात में भी प्रकाश  मिल सके और जरूरी कार्यों को निष्पादित किया जा सके । मुख्य रूप से सोलर स्ट्रीट लाइट को विभिन्न विद्यालयों जैसे सीमांत इंटर कालेज रुपईडीहा के विकास पांडेय, हाजी यूसुफ डिग्री कालेज बाबागंज की कंचन सिंह,श्री कृपा राम जनजागृति स्कूल अगैया के मनोज गुप्ता को एक एक सोलर स्ट्रीट लाइट वितरित की गई । वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुपईडीहा को दो सोलर स्ट्रीट लाइट वितरित की गई । रुपईडीहा सीमा चौकी पर हुए स्ट्रीट लाइट वितरण कार्यक्रम को महिला आरक्षी प्रिया झां ने संबोधित किया ,प्रिया झां ने अपने संबोधन में कहा कि सशस्त्र सीमा बल समय समय पर विभिन्न प्रकार के सामाजिक उत्थान व सामाजिक चेतना के कार्यक्रमों को करती रहती है जिसमे मुख्य रूप से नागरिक कल्याण कार्यक्रम ,सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम किये जाते है। जरूरत के हिसाब से महिलाओं को सिलाई मशीन, बच्चों को पढ़ने के लिए किताबें, स्पोर्ट्स किट, खेल प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाते रहे है जिससे सशस्त्र सीमा बल द्वारा समाज मे आपसी समन्वय बेहतर बनाये जा सके और देश की सीमाओं की सुरक्षा के साथ सेवा कार्य भी हो सके। स्थानीय जनो को भी सशस्त्र सीमा बलों में भरती के लिए समय समय पर इसकी जानकारी व प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाते है ।रुपईडीहा सीमा चौकी पर तैनात सहायक कमांडेंट लाल जी गरवा ने बताया कि स्ट्रीट सोलर लाइट से रात्रि में आवागमन आसान होगा स्ट्रीट लाइट स्वसंचालित है जिससे शाम होते ही लाइट  अपने आप ही जल जाएगी इसके पैनेल को दक्षिण दिशा में लगाना हैं । कार्यक्रम में महिला उपनिरीक्षक सरिता कुमारी, आरक्षी प्रिया झां, डॉ0 डी रंजन, स्वास्थ्य पर्वेक्षक हरि राम आर्या, मा राजेश्वरी ट्रष्ट के अध्यक्ष एस0 पी0 सिंह, श्री मती कंचन सिंह, विकास पांडेय,मनोज गुप्ता आदि लोगों ने सहभाग किया ।

About CMD NEWS

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply