Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

160 बोरे हड्डियों के भष्म अवशेष के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।


ब्यूरो रिपोर्ट-एम. असरार सिद्दीकी।
बहराईच- भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल व पुलिस की संयुक्त गश्ती टीम ने 160 बोरे हड्डियों के भष्म अवशेष के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।एसएसबी 42 वाहिनी के कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि मनवरिया बीओपी पर पिलर संख्या 650/12 के पास स्पेशल पेट्रोलिंग गश्ती दल पुलिस उपनिरीक्षक सत्येंद्र यादव,हरीश सिंह,आरक्षी प्रमोद कुमार,प्रतीक वर्मा व सशस्त्र सीमा बल के मुख्य आरक्षी जेंटल कुमार, रविन्द्र कुमार,आरक्षी समीर हरिजन ने नेपाल से भारतीय क्षेत्र मनवारिया में साइकिल पर बोरे लादे एक व्यक्ति को आते हुए दिखाई दिया।जिसे रोककर तलाशी ली गई तो बोरों में जानवरों की हड्डियों के भष्मावशेष मिले रोके गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर बताया कि भारतीय क्षेत्र में इस अवशेष से खाद,दवाएं,प्लेट,आदि वस्तुये बनाई जाती है इन हड्डियों के भाष्मावशेस को नेपाल में लगे बूचड़खाने से लाए हैं जिन्हें भारतीय क्षेत्र में ले जाकर अच्छे दामों में बेच लेते है । पकड़े गए तस्कर की निशानदेही पर 160 बोरे हड्डियों से भरे बोरे बरामद किया है । बरामद बोरो को थाने लाकर अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए आईपीसी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है,पकड़े गए तस्कर की पहचान शहीद पुत्र लहुरी निवासी सीतापुर थाना रुपईडीहा के रूप में हुई है जिसे माननीय सदर न्यायालय बहराइच रवाना कर दिया गया है।

About CMD NEWS

Check Also

जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता …

Leave a Reply