भिटरिया ,बाराबंकी।
11/10/2020
क्रांतिकारी मानवाधिकार यूथ ब्रिगेड उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मो0 इमरान पर पुनः जानलेवा हमला किया गया।
भिटरिया चौराहा स्थित इमरान रोलिंग सटर से अभी हाल ही में 2 अक्टूबर को इमरान अपनी दुकान से अनिल यादव(संगठन अध्यक्ष) के साथ अपने घर काशीपुर पैदल ही जा रहे थे, तभी अचानक एक अज्ञात कार इमरान को ठोकर मार कर नौ दो ग्यारह हो जाती है।
ठोकर तेज लगने की वजह से इमरान के सिर में गहरी चोट लग जाने से वह बेहोश हो जाते ।
अनिल यादव, एम्बुलेंस की सहायता से मो0इमरान को सीएचसी बनीकोडर ले जाती है,जहाँ पर वहाँ के डॉक्टर इमरान की हालत को देखकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर देते है।
जिला अस्पताल में इमरान के हालत में सुधार न देखते हुए अनिल यादव, इमरान को लेकर वेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के लिए रवाना हो जाते है। करीब पांच दिनों तक आईसीयू में रहने के बाद इमरान को होश आता है।
इमरान के बयान के अनुसार उनपर किसी ने हमला करवाया है,यह कोई एक्सीडेंट नही है,इससे पहले भी मुझ पर एक्सीडेंट के बहाने हमला किया गया है लेकिन मुझपर लोगों की दुआओं के कारण मैं हमेशा बच जाता हूँ।