रुदौली थाना क्षेत्र के ============== भेलसर चौराहे के पास आ रही तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर पैदल जा रही महिला की बुरी तरह से हुई घायल और महिला की कई जगह से घायल और एक हाथ टूटता है । महिला को स्थानीय करण के लोगों ने खैरानपुर सीएचसी ले जाया गया जहां पर महिला का इलाज चल रहा है बाइक सवार मौके से हुआ फरार मौके पर पहुंची पुलिस ने केस को कब्जे में लिया और तुरंत 108 को बुलाकर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया बताया जा रहा है कि महिला रहने वाली मिश्रण टंडवा की है। जो कुछ कार्य के लिए आई थी रास्ते में ही अचानक सामने बाइक से भिड़ंत हो गई और महिला बुरी तरह से घायल हुई।