जनपद सहित कई क्षेत्रों में हो रही बेमौसम बरसात से एक तरफ जहां किसान फसलों के नुकसान का दंश झेल रहा है वही ग्राम पंचायत दरियापुर के पूरे ईश्वरी पाण्डेय निवासी रामलाल वर्मा, रामकेवल वर्मा का कच्चा मकान आज सुबह करीबन 07 बजे भरभरा कर गिरा जिससे मकान में रखा घर गृहस्थी का सामान कच्चे मकान के मलबे में दबकर बेकार हो गया और कई हजारों रुपये का नुकसान हो गया।
सूत्रों के मुताबिक सुबह में हुई घटना से कोई उस वक्त घर पर मौजूद नही था सभी घर के सदस्य घर के बाहर ही थे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है परंतु मकान के गिरने से परिवार सहित लोगो मे भी भय व्याप्त है।
मकान के गिरने की खबर हल्का लेखपाल लक्ष्मीनारायण शुक्ल को दे दी गई है खबर लिखे जाने तक कोई भी विभागीय कर्मचारी जांच के लिए नही पहुँचा ग्राम प्रधान बैजनाथ यादव(करिया) ने मौके का मुयायना कर उचित नुकसान की भरपाई कार्यवाही करने का परिवार को आश्वासन दिया।
रवि वर्मा जिला प्रभारी रिपोर्ट सुल्तानपुर