Breaking News
Home / गोण्डा / थाना छपिया क्षेत्र के अन्तर्गत हुए हत्या काण्ड का खुलासा 2 अभियुक्त गिरफ्तार
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

थाना छपिया क्षेत्र के अन्तर्गत हुए हत्या काण्ड का खुलासा 2 अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 22/23-7-2020की रात्रि थाना छपिया क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मछमरवा के निवासी रामबरन मौर्य की गले में सूजे से वार करके हत्या कर दी गयी थी जिसके सम्बंध में मृतक के लड़के विनय कुमार मौर्य ने अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध थाना छपिया में अभियोग पंजीकृत कराया था पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री शैलेश कुमार पांडे के जनपद आगमन के पश्चात जनपद में घटित घटनाओं का खुलासा कर अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया था उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना छपिया पुलिस ने हत्या काण्ड का खुलासा करते हुए विवेचना के दौरान प्रकाश में आये आरोपी प्रदीप मौर्य पुत्र विजय कुमार मौर्य निवासी ग्राम मछमरवा थाना छपिया जनपद गोंडा व मायाराम यादव पुत्र संतराम यादव निवासी गोली धुसवा थाना छपिया जनपद गोंडा को गिरफ्तार कर आलाकतल सूजा बरामद किया पूछताछ के दौरान अभियुक्त प्रदीप ने मायाराम के साथ मिलकर जमीनी रंजिश के चलते मृतक राम बरन मौर्या की हत्या करने की बात को स्वीकार किया है मु0अ0सं0-275/20,धारा 302 भादवि थाना छपिया गोंडा अभियुक्तों को न्यायालय भेजा जा रहा है गिरफ्तार कर्ता टीम थानाध्यक्ष छपिया संजय कुमार तोमर,व0उ0नि0 सुरेश मणि मिश्रा,उ0नि0 अरुण राय ,उ0नि0 राकेश ,उ0नि0 डोरीलाल गंगवार ,का0 अभिषेक कुमार,का0 बृजानंद विश्वकर्मा आदि

ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा

About cmdnews

Check Also

भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ी पीएम विश्वकर्मा योजना

रिपोर्ट सुनिल कुमार  भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ी पीएम विश्वकर्मा योजना   गोण्डा: रोजगार के लिए …

Leave a Reply