Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर श्री सत्य साँई इम्पेलीमेंट्स का हुआ भव्य उद्घाटन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर श्री सत्य साँई इम्पेलीमेंट्स का हुआ भव्य उद्घाटन

रामसनेही घाट,बाराबंकी

17/09/2020

भगवान विश्वकर्मा के जयंती के शुभावसर पर गुरुवार को भिटरिया दिलोना मोड़ रामसनेही घाट में श्री सत्य साँई इम्पेलीमेंट्स,यूनिवर्सल कम्पनी की एजेंसी का भव्य उद्घघाटन हुआ।इसमे उच्च गुणवत्ता युक्त कृषि सम्बन्धी यंत्रो में (रोटावेटर,जीरोवेटर, कल्टीवेटर, हैरो,बड़मेकर,इत्यादि यंत्र किसानों को उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाएगा एजेंसी के माध्यम से यंत्रो की फ्री सर्विस आपके घर की जाएगी।
एजेंसी के प्रोपराइटर हरीश सिंह,दिग्विजय सिंह ने बताया कि क्षेत्र के लोगो को इससे लाभ मिले यह हम का भ्रषक प्रयास रहेगा।
इस शुभावसर पर इंद्र प्रताप सिंह,समाजसेवी ने फीता काटकर एजेंसी का उद्धघाटन किया। इस मौके पर बृजेश प्रताप सिंह जिलाउपाध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह अन्नू,अमर बहादुर सिंह, अविनाश सिंह, आशीष सिंह सिसौदिया समाज फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर, गिरीश सिंह प्रोडक्शन मैनेजर यूनिवर्सल,विश्वास शुक्ल, उमेश मौर्य क्षेत्र के पत्रकार समेत आदि गणमान्य मौजूद रहे।
प्रथम उपभोक्ता के रूप में जगत नारायण दुबे ने रोटावेटर कल्लू गोस्वमी व विशम्भर तिन्नी लाल ने रोटावेटर समेत आदि ने कृषि यंत्र खरीदा।

✍🏻 ब्यूरो चीफ आशीष सिंह के साथ तहसील संवाददाता जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट

About Ashish Singh

आशीष सिंह ब्यूरो प्रमुख सीएमडी न्यूज चैनल मंडल अयोध्या।

Check Also

जानिए कहा 90351 रुपए पर खोली गई मां अम्बे की नेत्र पट, पट खोलने के लिए उत्साहित दिखे भक्तजन,जयकारों से गूंजा पंडाल

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव जिला बहराइच के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के चंदेला कला गांव में …

Leave a Reply