Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / खंड भारत को फिर से एक बार मिलकर हम सभी लोग भारत को अखंड बनाएगे
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

खंड भारत को फिर से एक बार मिलकर हम सभी लोग भारत को अखंड बनाएगे

रुदौली (अयोध्या )–से सुधीर बंसल ब्यूरो की रिपोर्ट अयोध्या

भारत देश को हिंदू राष्ट्र घोषित होने से दुनिया की कोई भी ताकत अब नहीं रोक सकता ,जब धर्म के नाम पर देश का बंटवारा हुआ तो भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित हो जाना ही चाहिए। यह ओजस्वी वक्तब्य रुदौली के पूरे मलिक नयागंज में राजकमल यज्ञसेनी के आवास पर जगत गुरु परमहंस आचार्य तपस्वी छावनी अयोध्या ने आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं । जगत गुरु परमहंस ने कहा कि जब धर्म के नाम पर देश का बंटवारा हो गया तो भारत में हिंदुओं के अलावा किसी और के रहने का कोई अधिकार नहीं है। आज हम सर्वे भवन्तु सुखिना, वसुधैव कुटुंबकम की बात जब करते हैं तो यह उस समय बेमानी सिद्ध हो जाती है जब विश्व के अन्य राष्ट्रों में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को विश्व समुदाय भी देख कर अनदेखा कर रहा है। आचार्य ने चेतावनी देते हुए कहा कि 12 अक्टूबर 2020 से हिंदू राष्ट्र की स्थापना के लिए वह आमरण अनशन पर बैठेंगे और मांग पूरी होने तक अपने कदम पीछे नही हटाएंगे ।परम्हंस ने कहा कि जब 1947 में धर्म के आधार पर देश का विभाजन हुआ तो भारत हिन्दू राष्ट न बन कर धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र कैसे बन गया जबकि धर्म के आधार पर बंटवारा होने से पाकिस्तान मुस्लिम राष्ट्र घोषित है । उन्होंने भारत सरकार से तत्काल हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग करते हुए कहा कि इसके लिये चाहे पूरे देश में इमरजेंसी लागू क्यों ना करना पड़े हिंदू राष्ट्र की मांग से अब समझौता नहीं होगा । जगतगुरु ने कहा कि अब हिंदुओं को एक हाथ में शस्त्र दूसरे हाथ में शास्त्र लेना पड़ेगा अब हम देवी देवताओं को गाली देने वालों को,धर्म परिवर्तन,लव जिहाद करने वालो को हिन्दू समाज माफ नही करने वाला है । जय श्री राम , भारत माता की जय ,वंदे मातरम बोलने वालों को बंगाल में इस लिये प्रताड़ित किया जाता है कि वह राष्ट भक्त है । उन्होंने कहा कि कश्मीर में आज सेना के साथ जो लोग पत्थरबाजी कर रहे हैं ,समान नागरिक संहिता, नागरिक संशोधन बिल का जो लोग विरोध कर रहे हैं वह कौन है और देश को किस दिशा में ले जाना चाहते है ऐसा कह कर देश को बंटवारे के मोड़ पर फिर पहुंचा रहे हैं लेकिन देश अब बटेगा नहीं अब बल्कि जो खंड भारत को फिर से एक बार मिलकर हम सभी लोग भारत को अखंड बनाएगे ।प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बृजेश वैश्य,डॉ0 उदय राज ,शिवाजी अग्रवाल राजेंद्र यज्ञसेनी ,राज कमल ,ऋषभ गुप्ता, रविंद्र प्रचारक सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।वृक्षारोपण की उपयोगिता पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्षों को बचाना है और जो वृक्ष से ऑक्सीजन मिलता है उसे मनुष्य का जीवन सुरक्षित है जगतगुरु ने इस अवसर पर शाल देव बाबा के आश्रम पर वृक्षारोपण किया ।

About CMD NEWS UP

Check Also

महसी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का डीएम ने किया निरीक्षण, मिली खामियां अधीक्षक व फार्मासिस्ट पर गिरी गाज

रिपोर्ट -अनुज जायसवाल बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी का औचक निरीक्षण …

Leave a Reply