Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / हरखापुर के मजरा पुनई पुरवा की तरफ नहीं देख रहे जनप्रतिनिधि
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

हरखापुर के मजरा पुनई पुरवा की तरफ नहीं देख रहे जनप्रतिनिधि

मिहींपुरवा ब्लॉक संवाददाता महेश तिवारी की रिपोर्ट

31अगस्त2020

बहराइच
तहसील
व ब्लाक मिहींपुरवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा हरखापुर के मजरा पुनई पुरवा में विकास के नाम पर काफी कमी देखी जा सकती है
बता दे कि छोटा सा पुरवा होने के बावजूद जान पड़ता है की हरखापुर ग्राम सभा में लगता ही नहीं है
प्रधान से जानकारी करने पर सीधे प्रधान द्वारा यही कहा जाता है की मेरे ग्राम सभा में 5 गांव हैं
प्रधान के कहने का मतलब होता है कि इतने बड़े गांव का प्रधान होने के नाते जानकारी नहीं मिल पाती है कि कौन गरीब कौन अमीर है अब और आगे कुछ बताते चलें कि जब चुनाव आता है तो यही 5 गांव वोट मांगने के लिए छोटे हो जाते हैं तब एक भी घर नहीं छूटता
जिसके दाढ़ी में प्रधानों ने घिस्सा न लगाया हो
जीतने के बाद भी अगर इसी प्रकार से कुछ थोड़ा वक्त निकाल कर जनसंपर्क स्थापित रखा जाए तो दोबारा चुनाव में हाथ जोड़ने की नौबत ही ना आवे
उपरोक्त मजरे के कुछ ग्रामीणों ने मिलकर नाली खड़ंजा विकास हेतु प्रार्थना पत्र विगत दिनों में ऑनलाइन भी कराया था परंतु आज तक गांव में कोई जांच करने वाला आया ही नहीं
जबकि सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास का भाव गरीब जनता के प्रति मन में है
सरकार द्वारा आवास विकास दिए जाने के बावजूद भी प्रधान द्वारा ग्राम सभा की तरफ नजर उठा कर देखा नहीं जा रहा बल्कि प्रधान द्वारा यही कहा जा रहा है कि इस भाजपा सरकार में हमें कुछ दिया ही नहीं जा रहा, योगी बाबा हमें कुछ देते ही नहीं प्रधान बराबर यही शब्द कहते चले आ रहे हैं
यहां तक आगे क्या कहूं वर्तमान प्रधान ने जीतने से पहले गांव में आकर कहा था कि हमको जिताओ तो मैं इस मंदिर की छत भी डलवा दूंगा, और तो और कहने के मुताबिक प्रधान नबी अहमद जीत भी गए, धीरे-धीरे करके 5 वर्ष पूरे होने को हैं परंतु जब भगवान को जुबान देने के बावजूद उस पर अटल नहीं हुए तो जनता के साथ किए गए वादों पर खरे कैसे उतरेंगें
इस मजरे में कुछ ऐसे लोग पड़े हैं जिनके आवास विकास को देखते हुए खड़ंजा, नाली, इत्यादि की तरफ वर्तमान सरकार को ध्यान दिया जाना नितांत आवश्यक।

About CMD NEWS UP

Check Also

42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा अंतर वाहिनी कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन किया गया।

रिपोर्ट :- कृष्णा गोपाल 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा अंतर वाहिनी कबड्डी प्रतियोगिता …

Leave a Reply