Breaking News
Home / Uncategorized / विकास से कोसों दूर ग्राम सभा पिलखावा के मजरा सिपाही पुरवा
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

विकास से कोसों दूर ग्राम सभा पिलखावा के मजरा सिपाही पुरवा

आजादी के 73वर्ष बाद भी लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर गाँव से लोगों का निकलना दूभर आज दिनांक 23-8-2020को जनपद गोंडा के पंडरी कृपाल ब्लाक के पिलखावा मजरे सिपाही पुरवा विकास से कोसों दूर है पूरे गाँव में नाली व रास्ता नहीं है पूरे गाँव के लोग किसी तरह बाहर निकलते है और कोई रास्तानहीं है लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर है वही गांव के रमाशंकर तिवारी ने बताया कि जहां शासन के लोग कहते है कि सबका साथ सबका विकास सिर्फ कहने के लिए यदि किसी व्यक्ति की तबियत बिगड़े तो वाहन घर तक नहीं पहुँचता कोई रास्ता ही नहीं है यहां हमेशा बीमारी की शंका बनी रहती है कयोंकि लोगों के घर के सामने गंदा पानी जमा रहना आदि आखिर हम सबका कब ख्याल करेगी सरकार वही गांव के तमाम लोगों ने बताया कि हम लोग किसी तरह से जी रहे हैं कोई सुनने वाला नहीं है आखिर कब चेतेगी सरकार और हम लोगों को नरकीय जीवन से मुक्ति मिलेंगी वही गांव के औरतों ने बताया कि डिलेवरी के समय डोली में बिठा कर सडक़ तक ले जाते हैं वही इस बात को लेकर संवाददाता ने ग्राम प्रधान जी बात की तो उन्होंने कहा कि बजट आने पर अति शीघ्र कार्य कराया जायेगा ।
सुनील तिवारी के साथ संजय की रिपोर्ट गोंडा
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8840231790,9198167553

About Sunil Kumar Tiwari

Check Also

रिसिया पॉवर हाउस विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से ग़ायब है एक हफ़्ते से बिजली

बहराइच:- रिसिया नगर में स्थित पॉवर हाउस में विगत कई दिनों से बिजली व्यवस्था चरमराई …

Leave a Reply