Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / ड्यूटी के दौरान होमगार्ड की तबियत बिगड़ी, मौत!
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

ड्यूटी के दौरान होमगार्ड की तबियत बिगड़ी, मौत!

विगत 21 अगस्त 2020 को होमगार्ड राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव पुत्र रामचन्द्र श्रीवास्तव की बेहड़ा चौकी खैरीघाट थाना के अंतर्गत ड्यूटी के दौरान अचानक मृत्यु हो गयी।

मृतक राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव की फ़ोटो(मृत्य के पूर्व) 

विदित हो कि होमगार्ड राजेन्द्र प्रसाद 1 अगस्त से 31 अगस्त तक आमद थे, उनकी ड्यूटी खैरीघाट के अंतर्गत बेहड़ा चौकी में ड्यूटी लगी थी। रात में अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और उनकी मौके पर ही मृत्य हो गयी। पुलिस स्टेशन से घर पर बात हुई तो मौके पर पुत्र विशाल श्रीवास्तव और उनके परिजन पहुंचे, व अस्पताल ले जाया गया तभी पता चला कि मृत्य हो चुकी है।


उनकी बॉडी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और पंचनामा कर पोस्ट मार्टम को भेज दिया।
होम गॉर्ड के 4 पुत्री एवं 2 पुत्र हैं, जिसमे से 2 पुत्री की शादी हो चुकी हैं, बाकी सब अभी नाबालिक हैं, जमीन भी अधिक नही है।
परिजनों से संवाददाता ने जब बात की तो परिजनों ने बताया की होमगार्ड राजेंद्र प्रसाद की मौत ड्यूटी के दौरान चौकी पर ही हो गयी थी।
मृतक के होमगार्ड साथियों एवं परिवारीजनों ने शंका जताई कि ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से मृत्यु हुई है।
मृत्यु की खबर सुनकर पूरा परिवार सदमे में चला गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यू के कारण का पता चलेगा।
होमगार्ड की सूचना मिलने पर नानपारा कोतवाल अग्निदाह संस्कार के कुछ घण्टे पहले पहुंच कर परिवार को सांत्वना दी और हर सम्भव मदद करने की बात भी कही।
होमगार्ड संघ जिलाध्यक्ष हीरा लाल भाष्कर, एवं होमगार्ड महामंत्री तथा कई होमगार्ड साथी दाहसंस्कार में उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: विवेक कुमार श्रीवास्तव

About cmdnews

Check Also

राष्ट्रीय पत्रिका सुरक्षा परिषद जिला इकाई गोंडा की बैठक हुई संपन्न।

रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज  राष्ट्रीय पत्रिका सुरक्षा परिषद जिला इकाई गोंडा की बैठक हुई …

Leave a Reply