Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

चोरी गया पानी का मोटर बरामद अभियुक्त गिरफ्तार।

रिपोर्ट-एम.असरार सिद्दीकी।
बाबागंज/बहराइच- थाना रुपैड़िहा अंतर्गत ओम प्रकाश पुत्र गेंदालाल निवासी ग्राम कुतुबुद्दीनपुर दा0 कलवारी के यहां हुई विद्दुत मोटर चोरी के सम्बंध में स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 289/2020 धारा 457/380 भादवि0 बनाम कोकिला प्रसाद उर्फ बब्लू पुत्र केशव प्रसाद निवासी भटपुरवा थाना रुपईडीहा के विरुद्ध पंजीकृत था।अभियुक्त की गिरफ्तारी एंव चोरी गये मोटर की बरामदगी हेतु गठित टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त को चोरी छिपे मोटर को बोरी में भरकर बेचने हेतु ले जाते भटपुरवा रेलवे क्रासिंग के पास गिरफ्तार किया गया तथा बोरी को खोल कर देखा गया तो चोरी गया मोटर बरामद हुआ बरामद माल ( मोटर) के क्रम में मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि0 वृद्धि कर गिरफ्तार अभियुक्त कोकिला प्रसाद उर्फ बब्लू पुत्र केशव प्रसाद निवासी भटपुरवा थाना रुपईडीहा को पुलिस अभिरक्षा में माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया । गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 श्री हरिनाथ यादव, कां0 श्याम विहारी चौहान,सन्तोष चौहान शामिल रहे।

About CMD NEWS

Check Also

बहराइच: जर्जर भवन है उपस्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर पूरे बेचाई, कैसे व्यवस्थित संचालित हो स्वास्थ सेवाएं?

रिपोर्ट: विवेक श्रीवास्तव बहराइच- विकासखंड बलहा के अंतर्गत आने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर पूरे बेचाई …

Leave a Reply