रिपोर्ट- एम.असरार सिद्दीकी।
बहराइच- थाना रूपईडीहा पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान एक किलो 100 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया हैं। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लाखों रुपए बतायी जा रही हैं।भारत नेपाल सीमा सील होने के बावजूद तस्कर नेपालगंज से चरस लेकर बाबागंज पहुंच गया।उक्त जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि कल रात मे पुलिस टीम बाबागंज कस्बे के रामनगर मोड पर सन्दिग्ध व्यक्तियों व आने जाने वाले वाहन की चेकिंग कर रही थी तभी एक व्यक्ति करीम गांव की ओर से हाथ में कुछ सामान लिए हुए आता दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखकर वह तस्कर भागने लगा जिसे पुलिस टीम ने दौड़कर बाबा परमहंस कुट्टी के पास पकड़ लिया। जामा तलाशी लेने पर एक किलो 100 ग्राम चरस बरामद हुई। पकड़े गये तस्कर की पहचान श्रीराम पथरकट पुत्र दुलारे पथरकट निवासी पुरानी बाजार बाबागंज थाना रुपईडीहा के रूप मे हुई हैं। रूपईडीहा पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 315/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस0 एक्ट पंजीकृत कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में चौकी इंचार्ज बाबागंज शिवनाथ गुप्ता, का० विवेक कुमार,उमेश चौधरी शामिल रहे।