Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच के महसी तहसील क्षेत्र में बाढ़ का भयानक तांडव फिर भी जिला प्रशासन और खादी मौन ,, नहीं पड़ रही किसी की नजर

जिला संवाददाता बहराइच सूरज कुमार त्रिवेदी की रिपोर्ट

 

बहराइच में बाढ़ का कहर जारी है. बाढ़ की वजह से लाखों लोग प्रभावित हैं.महसी, व कैसरगंज,तहसील क्षेत्र बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.घाघरा नदी कहर बरपा रही है.जनपद में नदियां कहीं ना कहीं लाल निशान से ऊपर ही बह रही हैं. ऐसा पहली बार नहीं है, हर साल ऐसी ही बदइंतजामी के चलते बाढ़ का शिकार होता है बहराइच।जनपद में आधे से ज्यादा क्षेत्र बाढ़ का कहर झेल रहा है सैलाब सितम ढाह रहा है. दाने-दाने के लिये लोग मोहताज हो गये हैं. जो बचा है, उसे अपनी झोली में भर लेना चाहते है. अपनी गाय, बकरियों को कैसे इस सैलाब में छोड़कर जाएं. इसीलिये इन्हें भी हर हाल में बचाने की कोशिश है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फसा हर शख्स जिंदगी बचाने की जद्दोजहद कर रहा है.बाढ़ से बहराइच बेहाल है. बर्बादी का पानी, जिंदगी की खुशियां बहाकर ले जा रहा है. इस पानी में हर तरफ बर्बादी नजर आ रही है. बाढ़ में सब कुछ बह गया है, जो रह गया उसे बचाने की कोशिश हो रही है।

महसी तहसील क्षेत्र में पानी का भयानक तांडव फिर भी जिला प्रशासन और खादी मौन,,,,

नहीं पड़ रही किसी की नजर

दूसरी बार बाढ़ की पानी ने खूब कहर बरपाया है महसी तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पंचदेवरी के मजरा कोनी पर गांव में बाढ़ के पानी ने आधा दर्जन से अधिक आशियाने लहरों में बहा ले गए मिली जानकारी के मुताबिक सत्रोहन पुत्र राम लखन केशन पुत्र हरिचरण सुशील पुत्र मिल्की राम नारायण पुत्र झरिहर चन्दर पुत्र सकटू, राकेश पुत्र सकटू, लल्लन पुत्र झरिहर आदि के मकान घागरा की लहरों में तिनके के समान बह गए सूचना पर नाव में बैठकर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल सुनील सिंह ने कटान पीड़ित लोगों की समस्याओं को सुना और एक लंबी लिस्ट बनाई और लोगों को आश्वस्त किया कि सभी कटान पीड़ितों की प्रशासन के द्वारा हर संभव मदद किया जाएगा सुनील सिंह लेखपाल के साथ तेज नारायण शुक्ला उर्फ आल्हा भैया मौजूद रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

पल्लवी ने जिलाधिकारी बनकर किया आमजन की शिकायतों का निस्तारण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा   पल्लवी ने जिलाधिकारी बनकर किया आमजन की शिकायतों का निस्तारण …

Leave a Reply