Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / घर में कोरेंटिन मरीज कोरोना पॉजिटिव को अभी-अभी एंबुलेंस से बहराइच रेफर किया गया यह लोग सैकड़ो की जान के साथ कर रहे थे खिलवाड़
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

घर में कोरेंटिन मरीज कोरोना पॉजिटिव को अभी-अभी एंबुलेंस से बहराइच रेफर किया गया यह लोग सैकड़ो की जान के साथ कर रहे थे खिलवाड़

मिहीपुरवा  ब्लाक संवाददाता महेश तिवारी की रिपोर्ट

 


उत्तर प्रदेश
बहराइच
तहसील व ब्लॉक मिहीन पुरवा
थाना क्षेत्र सुजौली अंतर्गत चफ़रिया बाजार में 8 अगस्त को एंटीजेन किट द्वारा 93 मरीजो का कोरोना टेस्ट किया गया था जिसमे 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे सभी 9 संक्रमित व्यक्तियो को घर मे ही कोरेंटिन कर दिया गया था
परंतु वही दो कोरोना संक्रमित
पवन पोरवाल पुत्र रमेश कुमार , व प्रदीप पोरवाल पुत्र भगवान दास निवासी चफ़रिया
व पुनीत कुमार निवासी सुजौली बाहर रोड पर ही घूमा करते थे इन तीनों लोगों को शासन प्रशासन का किसी प्रकार का डर व्याप्त नहीं था
ग्रामीणों ने परेशान होकर इन लोगों की शिकायत उच्च अधिकारियों से की

ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर अधिकारियों ने आनन-फानन में इन 3 कोरोना संक्रमित व्यक्तियो को उच्च अधिकारियों द्वारा जिला अस्पताल बहराइच एंबुलेंस से रवाना कर दिया गया इस मौके पे सी0 एच0 ओ0 सुजौली कंचन व कां0 सारांश आदि तमाम लोग मौके पर मौजूद रहे।
चफरिया सुजौली क्षेत्र में शासन प्रशासन द्वारा शक्ति से निगरानी किया जाना नियतांक आवश्यक हो गया है अगर शासन प्रशासन द्वारा जरा भी हीला हवाली बरती गई तो महामारी को भयंकर रूप लेने में देर नहीं लगेगी।

About CMD NEWS UP

Check Also

शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन रंगारंग सान्स्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ ।

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड …

Leave a Reply