Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

आदर्स थाना रुपैड़िहा के प्रांगण में आयोजित की गयी शान्ति कमेटी बैठक।

ग्राम प्रधान संघ ने किया पीस कमेटी बैठक का बहिष्कार।

रुपैड़िहा थाना बैठक में नही पहुंचे सम्मानित प्रधानगण।

रिपोर्ट- एम.असरार सिद्दीकी।
बहराईच- आगामी ईदुल-अजहा त्योहार के मद्देनजर स्थानीय थाना परिसर रुपैड़िहा में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।लेकिन ब्लाक नवाबगंज ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष हरिश्चंद्र वर्मा के आह्वान पर ग्राम प्रधानो ने उक्त बैठक का बहिष्कार किया। संघ अघ्यक्ष हरिश्चन्द्र वर्मा के आह्वाहन पर ग्राम प्रधानों ने बैठक में भाग नही लिया,श्री वर्मा ने बताया कि विगत दिनों हुई ग्राम रंजीतबोझा में गोकसी की घटना का ग्राम प्रधान संघ घोर निंदा करता है।

किन्तु उक्त घटने में चुनाव के माहौल में तुच्छ राजनीति के चलते कुछ लोगों के इशारे पर ग्राम रंजीतबोझा के प्रधान प्रतिनिधि काले रायनी को फर्जी मुकदमे में फसाया गया है।जिसकी जांच होनी चाहिये।जिसको लेकर यह बहिष्कार किया गया है।जनपद बहराइच पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र द्वारा जनपद अंतर्गत विभिन्न थानों पर आगामी त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक कर लोगों को शासन द्वारा जारी किए गये दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।

जहाँ उक्त बैठक में धर्म गुरुओं समेत क्षेत्र के जिम्मेदार सम्मानित व्यक्तियों की उपस्थिति रही, वहीं सम्मानित ग्राम प्रधानगण बहिष्कार के चलते अपनी उपस्थिति दर्ज नही कराई।बैठक की अध्यक्षता कर रहे आदर्स थाना रुपैड़िहा के अपराध निरीक्षक अमित कुमार तिवारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 के तहत शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही इस बार किसी भी पर्व का आयोजन करने की अनुमति दी जाएगी।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि किसी भी सार्वजनिक स्थान या समूहिक जगह पर कुर्बानी करने की अनुमति नही है।लोग कुर्बानी अपने घरों में ही करें।

उन्होंने जिम्मेदार लोगों से कहा कि वह बकरीद की नमाज अपने घरों में ही पढ़ें।किसी को भी समूहिक रूप से ईदगाह या मस्जिदों में नमाज पढ़ने की अनुमति नही है।ताकि कोरोना जैसी महामारी से जीवन सुरक्षित किया जा सके।शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।इस दौरान बाबागंज पुलिस चौकी इंचार्ज शिवनाथ गुप्ता ,डॉ0 सनन्त कुमार शर्मा,हाजी अब्दुल रहीम, रमेश चन्द्र अमलानी,आनंद पाठक,देवेन्द्र पाठक, पूर्व प्रधान मो0 नसीम व लल्लन, बड़ी मस्जिद पेश इमाम हाफिज काशिद,कमल मद्देशिया, गुड्डू मद्देशिया, अहमद,कलीम कादरी आदि लोग उपस्थित रहे।

About CMD NEWS

Check Also

एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने से बचाया

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने …

Leave a Reply