Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गोबंशीय पशु का बध करने वाले 08 कुख्यात तस्कर गिरफ्तार मौके से पशु बध करने वाले औजार चाकू (छूरा) बांका एक अदद मोटर साइकिल व मांस बरामद।

रिपोर्ट-एम.असरार सिद्दीकी।                       

बहराइच-थाना रूपईडीहा पुलिस ने रंजीतबोझा गांव मे छापा मारकर गोवंश का मास बिक्री करते समय 06 लोगों को मौके से व 02 लोगों पंडितपुरवा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है।मौके से गोवंश के मांस व उसमे प्रयोग किये गये औजार भी बरामद किया है।उक्त जानकारी देते हुए एसएचओ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि कल 26 जुलाई को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम रंजीतबोझा में हनीफ उर्फ घेपाली पुत्र मजीद व कुछ लोग मिलकर घर के भीतर 25.07.2020 को अपना गोबंशीय बछडा काट कर मांस बेच रहे है। इसी सूचना पर मैंने एक पुलिस टीम को रंजीतबोझा गांव भेजा तथा अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण को ग्राम रंजीतबोझा पहुचा तो कहा पुलिस टीम जब ग्राम के उत्तरी छोर पर स्थित हनीफ के घर के पास देखा गया तो गांव में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है चूंकि ग्राम सभा हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के लोग आवसित है लोगो को शान्त कर मौके पर उच्चाधिकारीगणों को सूचित कर हनीफ के घर पहुचा तो देखा तो आंगन में 03 पुरुष व 01 महिला मौजूद है। एक व्यक्ति लकड़ी का ठीहा पर बडे़ मांस को छोटे छोटे टुकड़े में काट रहा है दूसरा व्यक्ति पहले से खोदे गये गढ्ढे में मांस के अवशेषो व लीवर आदि को डालकर मिट्टी में छिपाने का काम कर रहा है। तीसरा पुरुष व एक महिला मांस के छोटे छोटे टुकड़ो को एक प्लास्टिक की बोरी में भर रहे है। इस क्रिया कलाप को देखकर पूर्ण विश्वास हो गया कि उपरोक्त व्यक्ति अवैधानिक काम में संलिप्त है। हमराही पुलिस बल की मदद से समस्त व्यक्तियो को गिरफ्तार पकड लिया गया तथा नाम पता पूछा गया तो अपना नाम वसीम उर्फ कुन्नू पुत्र हनीफ 2. सूरज पुत्र नसीर उर्फ लवडऊ 3.हनीफ उर्फ घेपाली पुत्र मजीद 4. मुन्नी पत्नी हनीफ 5. ताहरा पत्नी राजू 6. बानो पत्नी अमीन निवासीगण रंजीतबोझा थाना रुपईडीहा को कल करीब 04.05 बजे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। तथा भागे हुए व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए मौके पर अलग से टीम गठित कर रवाना किया गया तो नामित अभियुक्त अमीन पुत्र सिप्पुल उर्फ शाकिर हुसैन एंव काले उर्फ रमजान अली पुत्र मो० यासीन निवासीगण रंजीत बोझा थाना रुपईडीहा को पंडितपुरवा पुलिया के पास कल करीब 06.10 बजे गिरफ्तार कर लिया। तथा उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा किये गये अपराध के सम्बन्ध में पुलिस ने मु0अ0सं0 294/2020 धारा 3/5/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम व धारा 201/120बी/505(1)(b)/5050(1)(c) भादवि0 का अपराध पंजीकृत कर अभियुक्तगण को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्तो की पहचान हनीफ उर्फ घेपाली पुत्र मजीद, वसीम उर्फ कुन्नू पुत्र हनीफ, सूरज पुत्र नसीर उर्फ लवडऊ, मुन्नी पत्नी हनीफ, बानो पत्नी अमीन, ताहरा पत्नी राजू ,काले खाँ उर्फ रमजान अली पुत्र मो० यासीन, अमीन पुत्र सिप्पुल उर्फ साकिर हुसैन, निवासीगण रंजीतबोझा थाना रूपईडीहा के रूप मे हुई हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम मे अपराध शाखा निरीक्षक अमित कुमार तिवारी, उ0नि0 सतेन्द्र कुमार यादव, उ0नि0 अजय कुमार तिवारी, उ0नि0 उपेन्द्र कुमार सिंह, कां0 अजीत कुमार यादव. कां0 अरविन्द कुमार यादव, कां0 बीरेन्द्र कुमार गुप्ता, कां0 अश्वनी राज, कां0 प्रदीप यादव, महिला आरक्षी प्रिंयंका देवी, महिला आरक्षी विजय लक्ष्मी वर्मा, रबीन्द्र कुमार, कां0 अजीत दुबे, कां0 सच्चिदानन्द यादव आदि शामिल रहे।

About CMD NEWS

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply