सदर तहसील संवाददाता बहराइच स्नेह शुक्ला की रिपोर्ट
बहराइच जिले के थाना हरदी परिसर में एक मीटिंग रखी गई जिसमें आने वाले पर्व त्योहारों के साथ-साथ कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बारे में जागरूकता की भी जानकारी दी गई सी ओ शंकर प्रसाद ने बताया कि आने वाले ईद के पर्व पर कुर्बानी करने वाले अस्थल पर शेष अवशेष अंग को गड्ढा बनाकर उसे पाट दें और साफ सफाई की व्यवस्था बनाए रखें तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा ने सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की और कहा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था होने पर सूचना प्रदान करें और इस वक्त आने वाले पर्व त्योहारों पर सामाजिक दूरी के साथ-साथ मास्क सेनीटाइजर इत्यादि जैसे बचाव के उपाय अवश्य करें इस दौरान थाना अध्यक्ष रामप्रकाश यादव ने समस्त ग्राम प्रधानों व सम्मानित व्यक्तियों से अपील करते हुए लोगों से सामाजिक दूरी की अपील करते हुए शांति प्रभाव से पर्व त्योहार के दौरान बनाए रखने की अपील की मीटिंग के दौरान थानाध्यक्ष राम प्रकाश यादव, एसआई मुकेश मणि त्रिपाठी, एसआई संजय गौतम एसआई राजेश दुबे एसआई कैलाश नाथ एसआई आदित्य कुमार , आरक्षी सिपाही पवन यादव , आरक्षी सिपाही नागेंद्र कश्यप ,आरक्षी सिपाही देवेंद्र यादव, एसआई दीपक कुमार, एसआई अजय कुमार पांडे, प्रधान वेद प्रकाश बाजपेई लखनापुर ,पूर्व प्रधान चंद्रप्रकाश बाजपेई, पूर्व प्रधान राम कुमार मिश्रा, प्रधान धर्मेंद्र श्रीवास्तव ,प्रधान रणविजय सिं,ह प्रधान रमाकांत, प्रधान करुणा शंकर मौर्य ,पूर्व प्रधान लल्लन बाजपेई, महिला आरक्षी मंजू यादव ,रीना तिवारी, निराला, दीवान जीतेंद्र सिंह ,मौजूद रहे।