Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / *बहराइच प्रसासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से तेजी से हो रही खाद की कालाबाजारी*
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

*बहराइच प्रसासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से तेजी से हो रही खाद की कालाबाजारी*

 

भारत से नेपाल को हो रही यूरिया तस्करी

साइकिल व नाव के सहारे पहुंचाया जा रहा है बॉर्डर पार

रामपुर धोबिया हार गायघाट मिहीपुरवा नानपारा बाजार से गोपिया बैराज होते हुए सप्लाई का है रास्ता

सफेद यूरिया की कालाबाजारी से तस्करों की बल्ले-बल्ले

कई दिन से लगातार हो रहा यूरिया तस्करी का खेल जानकार बने अनजान

क्षेत्रीय पुलिस नहीं ले रही दिलचस्पी

नेपाल तस्करी होने के चलते भारतीय किसानों को नहीं मिल पा रहा है यूरिया

चप्पे चप्पे पर पुलिस होने के बावजूद भी खाद की कालाबाजारी नेपाल तक पहुंचाया जा रहा

यूपी पुलिस कालाबाजारी रोकने में नाकाम रहती है

बहराइच नानपारा, मिहींपुरवा से उठा करके बड़ी मात्रा में खाद गोपिया बैराज होते हुए मटेही कला पहुचती हैं जँहा पर 7 से अधिक नौका घाट है जँहा पर 10से अधिक नौका हैं प्रति नौका कम से कम 40बोरी खाद नेपाल भेजी जाती हैं इस आँकड़े के हिसाब से करीब 5000बोरी खाद नेपाल भेजी जाती है यह कार्य पिछले 7,8दिनो से चल रहा है यह कार्य सुबह 5 बजे से शाम 10बजे तक चलता है नौका पर लदने के बाद उसे नेपाल पुलिस की निगरानी में आ जाती इसमे दोनों ही देशों के अधकारीयों की मिलीभगत है जिससे भारतीय किसानों को खाद ना मिलने के कारण कफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है

रिपोर्ट भानु प्रताप जायसवाल की

About CMD NEWS UP

Check Also

रहमत मगफिरत और इबादत की रात है शब ए बारात – मौलाना कामिल हुसैन नदवी

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS  13/02/2025 रुदौली अयोध्या – कस्बा नेवरा जामा मस्जिद के ईमाम …

Leave a Reply