गोंडा अपहरण,फिरौती मामले में एक महिला समेत चार लोग गिरफ्तार
आज दिनांक 25-7-2020को गोंडा जनपद के करनैलगंज में अपहरण व फिरौती के मामले मे
आरोपी सूरज पांडे निवासी करनैलगंज जनपद गोंडा व
सूरज की पत्नी छवि पांडे व
उमेश यादव निवासी थाना करनैलगंज जनपद गोंडा।
दीपू कश्यप निवासी थाना करनैलगंज जनपद गोंडा को गिरफ्तार किया गया
आरोपियों से अपहरण में इस्तेमाल कार भी बरामद और
एक 32 बोर की पिस्टल, 315 बोर के दो तमंचे भी बरामद
एसटीएफ और पुलिस टीम को 2 लाख रुपये के इनाम की घोषणा इस मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक देवी पाटन पुलिस अधीक्षक आर के नय्यर पुलिस उप अधीक्षक महेंद्र कुमार व तमाम लोग उपस्थित रहे।
सुनील तिवारी के साथ संजय की रिपोर्ट CMD न्यूज गोंडा
विज्ञापन व खबर के लिए संपर्क करें
9198467553,8840231790