मिहींपुरवा ब्लॉक संवाददाता महेश कुमार तिवारी की रिपोर्ट
मिहीनपुरवा ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत हरखापुर निकट बने सरयू नहर पुल के किनारे आमने सामने आ रहे मोटरसाइकिल सवारो का भीषण एक्सीडेंट हो गया है
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र अंतर्गत निवासी सेमरी मलमाला के ओम प्रकाश निषाद पुत्र संजय निषाद बाइक नंबर UP.40.U.7432
दूसरा व्यक्ति कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र अंतर्गत बोझिया निवासी अज्ञात बाइक नंबर UP.40AC.3964
तत्काल दोनो को कोतवाली मुर्तिहा पुलिस
के माध्यम से आई एंबुलेंस से उपचार हेतु भेजा गया।