जिला संवाददाता बहराइच सूरज कुमार त्रिवेदी की रिपोर्ट
बहराइच जिले के महसी विधानसभा के पूर्व सपा प्रत्याशी डॉ राजेश तिवारी ने मंगलवार को बाढ़ एवं कटान प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। पूर्व सपा प्रत्याशी डॉ राजेश तिवारी ने आपदा की आड़ में राजनीति करने वालों को नसीहत देते हुए कहा कि बहराइच जिले में आई भीषण बाढ़ आपदा ने पीड़ितों को गहरे जख्म दिए हैं। सन 2002 से लेकर अब तक महसी विधानसभा में घाघरा तांडव मचा रही है और लोगों को तबाह कर दिया है पीड़ितों को बेघर कर दिया है । उनकी मदद करने की बजाय आपदा की आड़ में राजनीति नहीं की जानी चाहिए बल्कि सभी सामाजिक संगठनों ,कार्यकर्ताओं, क्षेत्रीय जनता को भी आपदा की इस घड़ी में एकजुट होकर बाढ़ और कटान पीड़ितों के लिए राहत कार्य में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन व सभी विभागीय अधिकारी युद्ध स्तर पर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मुस्तैदी के साथ बैठकर मानवीय संवेदनाओं के आधार पर कार्य करें, जिससे पीड़ितों को ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए उन्होंने राजा बौंडी सिलौटा, बौंडी, जोगा पुरवा चंदौली, गोलागंज ,कायमपुर पिपरी, टिकुरी ,कोरहवा आदि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।नदी के किनारे पीड़ित पर लोगों से बाढ़ और कटान से प्रभावित लोगों से मुलाकात की और कुशलक्षेम पूछा ।क्षेत्रवासियों से वादा किया कि आपदा की मुश्किल घड़ी में समाजवादी पार्टी , उसके कार्यकर्ता और सभी नेता उनके साथ खड़े हैं। और आने वाले समय में समाजवादी सरकार बनने पर कटान पीड़ितों के लिए अलग बजट तैयार करने का प्रस्ताव बनावा जाएगा।इस दौरान छात्र नेता विशाल तिवारी हर्षवर्धन पांडे ,अशोक तिवारी, अबू अफसर खान, मनमोहन सिंह, करुणापति मिश्रा ,अबूजर खान, रामू, शिवाजी सिंह मनोज पांडे, सोनारी लाल पांडे, दिनेश शुक्ला, मोहित शुक्ला ,लाल बहादुर सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।