Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / *ध्वस्त पड़े मुख्य मार्ग को समाजसेवी द्वारा कराया जा रहा निर्माण
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

*ध्वस्त पड़े मुख्य मार्ग को समाजसेवी द्वारा कराया जा रहा निर्माण

जिला संवाददाता बहराइच सूरज कुमार त्रिवेदी की रिपोर्ट

 

जरवल बहराइच
समाजसेवी द्वारा खराब पड़े मुख्य मार्ग को मरम्मत कराया जा रहा है।

जरवल विकासखंड के ग्राम पंचायत प्यारेपुर ग्राम सभा का मुख्य मार्ग मरहूम अब्दुलहाई के घर के सामने काफी दिनों से मार्ग ध्वस्त हो गई थी तथा खराब इंटरलॉकिंग होने से हल्की बारिश में लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। ग्राम सभा के जिम्मेदार लोग इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे थे जिससे मार्ग पर निकलने वाले लोगों को तमाम कठिनाइयों से गुजरना पड़ता था। इसको देखते हुए समाजसेवी जलालुद्दीन चौधरी ने ध्वस्त मुख्य मार्ग पर खड़ंजा लगवाने का कार्य शुरू किया गया है। मुख्य मार्ग होने के कारण लोगों को आने और जाने में तकलीफ हो रही थी। समाजसेवी ने मार्ग पर खड़ंजा का निर्माण करवा रहे हैं जिससे गांव मैं आने जाने वाले राहगीरों को किसी प्रकार की कोई कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।जब ग्रामीणों से इस विषय में बात की गई तो उन्होंने बताया कि समाजसेवी द्वारा सराहनीय कार्य गांव में कराया जा रहा है गांव के लोग सराहना कर रहे है। इस मौके पर गांव निवासी जलालुद्दीन चौधरी ने कहा कि मैं समाजसेवी हूं। मुझसे यह इतनी गंदगी ना देखी गई और मैंने अपना हाथ आगे बढ़ा कर ध्वस्त मुख्य मार्ग का निर्माण करा रहा हूं और जो हमसे ग्राम सभा में मदद हो सकेगी तो हम हर मदद के लिए ग्रामीण के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।

About CMD NEWS UP

Check Also

शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन रंगारंग सान्स्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ ।

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड …

Leave a Reply