जिला संवाददाता बहराइच सूरज कुमार त्रिवेदी की रिपोर्ट
जरवल बहराइच नगर के अभिनंदन श्रीवास्तव ने सीबीएससी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 93.6% अंक अर्जित कर विद्यालय व अपने पिता शशिकांत श्रीवास्तव एवं माता अंजू श्रीवास्तव का नाम रोशन कर दिया है। अभिनंदन ने अपने कामयाबी का श्रेय अपने गुरुजनों एवं अपने बड़ी मम्मी सरिता श्रीवास्तव को दिया है। उन्होंने बताया कि हमारे प्रेरणा श्रोत हमारे फूफा संजय श्रीवास्तव, बड़ी बुआ सरोज श्रीवास्तव एवं छोटी बुआ सुधा श्रीवास्तव है। जिन्होंने हमें समय समय पर टेक्निकल पढ़ाई के प्रति प्रेरित करते रहते थे। और इन्ही लोगों के आशिर्वाद से एक कुशल इन्जीनियर बनने सपना मेरे मन में हमेशा रहा। बस वही मेरा टारगेट प्वाइंट है। बताते चलें कि अभिनंदन श्रीवास्तव बुद्धा पब्लिक स्कूल में हाई स्कूल की परीक्षा भी 92.6% अंक अर्जित कर पूरे विद्यालय के मेधावियों की सूची में श्रेय प्राप्त कर चुके हैं। और आज इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी 500 के पूर्णांक में से 468 अंक पाकर 93.6% से जरवल नगर का नाम रोशन कर दिया है।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Tags Up gov
Check Also
जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नगला देवी मंदिर में की पूजा अर्चना
रिपोर्ट हरि शरण शर्मा जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नगला देवी मंदिर में की पूजा अर्चना …