Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / विधायक व तहसीलदार ने बांटा जरूरतमंदों को राशन किट,पालन किया गया सोशल डिस्टेनसिंग का नियम
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

विधायक व तहसीलदार ने बांटा जरूरतमंदों को राशन किट,पालन किया गया सोशल डिस्टेनसिंग का नियम

रामसनेहीघाट ,बाराबंकी ।

प्रदेश सरकार के निर्देश पर आज अलग अलग पांच सौ प्रवासी मजदूरों को विधायक व तहसीलदार ने राशन किट का वितरण किया ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर अन्य प्रदेशों से आये श्रमिको,कामगारों व बिरोजगारो कुशल अकुशल मजदूरों को आज पटेल पंचायती इंटर कालेज व हिन्द महाविद्यालय में पांच सौ लोगो को राशन किट विधायक सतीश चंद्र शर्मा व तहसीलदार तपन मिश्रा द्वारा प्रदान किया गया ।इस वितरण के मौके पर विधायक ने कहा कि सरकार गरीबो मजलूमों तथा किसानों के हित के लिए कृतसंकल्प है मोदी जी गरीबो के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हर तरह की सुबिधा उपलब्ध करा रही है और प्रदेश के यसस्वी मुख्यमंत्री द्वारा लॉक डाउन के दौरान किसी को कोई दिक्कत न हो इसके लिए राशन गैस सहित सभी हर तरह से कार्य कर रही है।
तहसीलदार तपन मिश्रा ने कहा कि शासन के निर्देश पर निःशुल्क राशन दिया जा रहा है इस वैष्विक महामारी में कोई भी भूखा न रहे इसके लिए सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है उन्होंने कोरोना के बचाव के सम्बंध में लोगो को जागरूक किया तथा सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के मुताबिक रहने व मास्क तथा उचित दूरी पालन करने के सम्बंध में विस्तृत रूप से चर्चा किया ।दौरान राजस्व विभाग के सभी कर्मचारियों के अतिरिक्त भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

About Ashish Singh

आशीष सिंह ब्यूरो प्रमुख सीएमडी न्यूज चैनल मंडल अयोध्या।

Check Also

एक बड़े ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर चर्चा का विषय बनी डॉ० अनुपमा

एक बड़े ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर चर्चा का विषय बनी डॉ० अनुपमा बाराबंकी। किसी …

Leave a Reply