एम0असरार सिद्दीकी
बहराइच- नेपाल सीमा से सटे ब्लाक नवाबगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चरदा को सैम्पलिंग केन्द्र बनाया गया है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी चरदा डा. अर्चित श्रीवास्तव ने बताया कि सैम्पलिंग का कार्य प्रतिदिन किया जायेगा।
सर्वप्रथम संदिग्ध लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी। तेज बुखार व कोरोना के लक्षण पाये जाने पर अस्पताल मे पृथक वार्ड बनाया गया है। यहां चिकित्सक उसका स्वाब संकलन कर बहराइच भेजेंगा। डा. श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि जांच का ग्राफ बढ़ाने के स्वास्थ्य विभाग के स्पष्ट निर्देश है। जांच प्रक्रिया मे तीव्रता लाने के लिए सीएचसी केन्द्र के कमरा नम्बर 12 मे नित्य 12 से 02 बजे के बीच सैम्पलिंग की जायेगी।