रिपोर्ट संदीप कुमार यादव
अबूशहमा
कैसरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कदैला लोधन पुरवा सुर कुकुटी निवासी राज किशोर पुत्र माधव राम का घर है।राज किशोर की पत्नी अपने मासूम बच्चे के साथ सो रही थी। पास में सो रहा था एक माह का मासूम रात लगभग 12:00 से 2:00 के बीच सोते समय गायब हो गया।जब माँ की आँख खुली तो सन रह गई।अपने कलेजे के टूकड़े के लिय बद हवास नजर आई एक मजबूर माँ जिसका रो रोकर बुरा हाल। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता को सूचना दी गई जिसके बाद तत्काल संजय कुमार गुप्ता पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुँचकर वहां का निरीक्षण करते हुए आसपास के निवास करने वाले लोगों के साथ घर के आस पास भरा हुआ पानी जिसे पुलिस और स्थानीय लोगों के द्वारा खंगाला गया और कुछ हाथ न लगा। उसके बाद आसपास के निवास कर रहे लोगों से प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता द्वारा कहा गया कि आप लोगों की हर संभव मदद की जाएगी।तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।तलाश जारी है।